लखनऊ । लेखपाल के 7994 रिक्त पदों को भरने की प्रक्रिया जल्द ही पूरी होगी। राजस्व परिषद ने इन पदों को भरने के लिए उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (यूपीएसएसएससी) को भर्ती प्रस्ताव (अधियाचन) भेज दिया है। इसमें सभी मंडलों और जिलों के रिक्त पदों को शामिल किया गया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पूर्व में ही इन सभी रिक्त पदों को शीघ्र भरने के निर्देश दिए थे। ऐसी उम्मीद की जा रही है कि अगले साल के पहले माह में ही इन पदों के लिए अधियाजन निकाला जाएगा। प्रदेश सरकार में कुछ माह पूर्व भी लेखपाल के पदों पर भर्ती हुई थी।

Author: Taja Report
Post Views: 185