मुजफ्फरनगर । महाराजा सूरजमल का बलिदान दिवस मनाया गया
प्राप्त समाचार के अनुसार शामली रोड पर योग साधना यशवीर योग साधना आश्रम बघरा के सामने हाईवे पर स्थित महाराजा सूरजमल स्मारक पर महाराजा सूरजमल का बलिदान दिवस मनाया गया प्रातः आश्रम में यज्ञ किया गया महाराजा सूरजमल स्मारक के संस्थापक योग साधना यशवीर आश्रम बघरा के पीठाधीश्वर स्वामी यशवीर महाराज ने कहा कि भरतपुर नरेश महाराजा सूरजमल एक निडर हिंदू महायोद्धा थे जिन्होंने दिल्ली के बादशाह पर आक्रमण करके मुस्लिम शासन को हिला दिया था इतिहास के पन्नों में अंकित है की भरतपुर रियासत कभी भी मुसलमानों और अंग्रेजों के आधीन नहीं रही महाराजा सूरजमल एक ऐसे हिन्दू यौद्वा थे जिन्होंने सही अर्थो में सनातन धर्म और हिन्दुओं के अपमान का बदला दिल्ली के मुसलमान बादशाह को हराकर लिया था आज के सेकूलर हिन्दू नेताओं को महाराजा सूरजमल से प्रेरणा लेनी चाहिए की केवल सत्ता की कुर्सी ही सर्वापरि नहीं है जब बात अपने सनातन धर्म और राष्ट्र व स्वाभिमान की आये तो इनकी रक्षा के लिए हर खतरे से लड जाना चाहिए सनातन धर्म व राष्ट्र और स्वाभिमान की रक्षा के लिए बलिदान देना और लेना भी पडे तो भी पीछे नहीं हटना चाहिए जब हमारे पूर्वजों ने हजार वर्ष तक सनातन धर्म की रक्षा के लिए मुगलों से लडाई की तो भारत में सनातन धर्म सुरक्षित रहा जबसे हिन्दुओं ने रक्षात्मक रूख अपना लिया है तब से लगातार सनातनियों के ऊपर इस्लामिक कटृरपंथी शक्तियों द्वारा हमले किए जा रहे हैं अब सनातन धर्म की रक्षा के लिए हिन्दुओं को अपने पूर्वजों की तरह रक्षात्मक मौड से बाहर निकर सनातन धर्म की रक्षा के लिए संघर्ष करना होगा ब्रहाचारी मृगेन्द्र ने भी सभा को संबोधित करते हुए कहा की ये समय सनातन धर्म के लिए निर्णायक चल रहा हैं आन्तरिक व बाहरी इस्लामिक शक्तियां पूरी शक्ति से भारत से सनातन धर्म को समाप्त करने का लक्ष्य लेकर कार्य कर रही है जब तक हिन्दू जातिवाद व जातिवादी सेकूलर हिन्दू नेताओं के चक्रव्यूह से बाहर नहीं निकलेगा तब तक हिन्दू इस्लामिक षड्यंत्रों का सामना नहीं कर पायेगा कार्यक्रम की अध्यक्षता चौधरी गुलाब सिंह ने की संचालन प्रवीण कश्यप ने किया कार्यक्रम में सुभाष चौधरी यज्ञकुमार मलिक विवेक बालियान पिन्कू पाल उधम तोमर मोहनलाल कश्यप जगदीश पाण्डेय नीशू गौसेवक आदि उपस्थित रहें
