*अटल बिहारी जी के चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम शुभारंभ किया*
———————————————
*भाषा प्रतियोगिता व निबंध प्रतियोगिता में भाग लेने वाले छात्र/छात्राओं को किया गया पुरस्कृत।*।
मुजफ्फरनगर । लखनऊ स्थित लोक भवन में आयोजित भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेई जी के जन्मशताब्दी समारोह कार्यक्रम का सीधा प्रसारण डीएवी पीजी कॉलेज में देखा गया । इस अवसर पर सुशासन दिवस के रूप में पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्व अटल बिहारी वाजपेयी जी का जन्मदिवस डी ए वी पी जी कॉलेज में धूमधाम से मनाया गया ।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में बिजनौर सांसद चंदन चौहान के साथ मीरपुर विधायक मिथलेश पाल उपस्थित रही कार्यक्रम की शुरुआत जिलाधिकारी उमेश मिश्रा मुख्य विकास अधिकारी संदीप भांगिया जिला विधालय निरीक्षक राजेश श्रीवास बेसिक शिक्षा अधिकारी संदीप कुमार मुख्य चिकित्सा अधिकारी कॉलेज की प्राचार्या प्रो गरिमा जैन और एम के बंसल द्वारा संयुक्त रूप से अटल बिहारी जी के चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।जिला स्तर पर भाषण निबन्ध और एकल काव्य पाठ में प्रथम द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को अतिथियों द्वारा पुरस्कृत किया गया डिग्री स्तर पर भाषण प्रतियोगिता में राजशेखर प्रथम पारखी त्यागी द्वितीय अक्सा हयात ने तृतीय स्थान प्राप्त किया एकल काव्य पाठ में वैदेही शर्मा ने प्रथम अर्जुन सिंह ने द्वितीय और अब्दुल्ला ने तृतीय स्थान प्राप्त किया माध्यमिक स्तर पर निबंध लेखन में आफरीन ने प्रथम पायल ने द्वितीय और उपासना ने तृतीय स्थान प्राप्त किया कार्यक्रम में जिला नोडल अधिकारी डॉ रणवीर सिंह जिला समन्वयक आशीष द्विवेदी की कार्यक्रम को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका रही विजय त्यागी ललित मोहन गुप्ता प्रशांत शर्मा संदीप कौशिक राहुल शर्मा अभिषेक बंसल पवन कुमार अमित जैन अमित अमित शर्मा महेश शर्मा डॉ सत्येंद्र शर्मा डॉ ऋतु मित्तल कार्यक्रम में उपस्थित रहे मंच संचालन डॉ राहुल शर्मा ने किया।
