मुजफ्फरनगर । आज राष्ट्र स्वयं सेवक संघ ने 25 दिसम्बर में गुरु गोविंद सिंह जी के वीर बालक अजीत सिंह जी,जुझार सिंह जी,जोरावर सिंह,फतह सिंह जी के बलिदान दिवस पर वीर बालक उत्सव बाल स्वयं सेवकों का सैंकड़ो की संख्या में पथ संचलन (हनुमान नगर) के रामपुरी मोहल्ले से शाहबुद्दीनपुर रोड से होते हुए वापस सरोजनी स्कूल के पास आकर समाप्त हुआ। पथ संचलन में विकास जी विभाग सह कार्यवाह जी ने अपने उध्बोधन में वीर बालको के बारे में विस्तार से बताया कैसे इन चारों बालको ने वीरता दिखाते हुए विधर्मियो के आगे झुके नही।वीर हकीकत रॉय के बारे में बताया व सभी बाल स्वयं सेवकों को उनके परिवार के प्रति क्या क्या दायित्व है उनको समझाया।माता पिता से कैसे व्यवहार करें,अपने राष्ट्र के प्रति आदर रखे,जात पात से उठकर अपने राष्ट्र के प्रति जिम्मेदारी व पर्यावरण को साफ कैसे रखे।माता पिता व परिवार के साथ भोजन करे।स्वदेशी का प्रयोग करे।पथ संचलन में हनुमान नगर संघ चालक श्री मां श्रीपाल जी,फूल सिंह जी,कार्यवाह संजीव जी,सह कार्यवाह योगेश जी,जयप्रकाश जी,देवेंद्र जी,विनीत जी व प्रचारप्रमुख सहदेव जी व हिमांशु जी का सहयोग प्राप्त हुआ।
