मुजफ्फरनगर । पंचायती गुरुद्वारा पंचदरा समिति (रजिo) मुज़फ्फरनगर द्वारा सफर-ऐ-शहादत (शहीदी सप्ताह) चार साहिबजादे एवं माता गुजर कौर जी की लासानी शहीदी को प्रणाम करते हुये शहर की ह्रदय स्थली शिव चौक पर ज्ञानी गौरव सिँह जी द्वारा अरदास उपरान्त दूध,चाय,पकोडे, बिस्कुट एवं रस का लंगर लगाकर ठंड मे हजारों राहगीरों को बड़ी श्रद्धा भाव से छकाया गया ! जिसमे सिख समाज के साथ-साथ अन्य धर्मों के अनुयायियों ने भी पहुंचकर राजन के राजा, महाराजन के महाराज, दशमेश पिता गुरु गोबिंद सिँह महाराज जी के पुत्र चार साहिबजादो एवं माता गुजर कौर जी की लासानी शहीदी अपने श्रद्धा के फूल भेंट कर कोटी कोटी नमन किया।
इस सफऱ-ऐ-शहादत (शहीदी सप्ताह) कार्यक्रम मे डॉक्टर प्रतिपाल सिँह कथूरिया, सरदार सतनाम सिँह हँसपाल, सरदार गुरिंदर सिँह कोहली, सरदार हरमिंन्द्र सिँह रूपराय, सुरेंदर वर्मा,कवल वाधवा,सुनील शर्मा समाजसेवी,परमीत सिँह, निशु सिँह बांगा,कविश वाधवा, आशु वर्मा, संता सिँह हँसपाल,सबसे लम्बे समय से आंदोलनकारी मास्टर विजय सिँह,मेहर सिँह, दारा सिँह, सुरजीत सिँह आदि ने सेवा कर साहिबजादो एवं माता गुजर कौर जी की शहादत को कोटी-कोटी नमन किया।
