मुजफ्फरनगर। थाना मन्सूरपुर पुलिस द्वारा होटल के बाहर खडी गाडी का शीशा तोडकर आभूषण आदि चोरी करने के अभियोग का सफल अनावरण करते हुए 01 चोर अभियुक्त को नावला कट पेट्रोल पम्प के पास से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से चोरी किये सफेद व पीली धातु के आभूषण व अवैध शस्त्र बरामद किये गये। अभियुक्त की गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना मन्सूरपुर पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
थानाक्षेत्र मन्सूरपुर में स्थित मिडवे होटल के बाहर खडी कार UK 07 BK 2035 का शीशा तोडकर अज्ञात चोर द्वारा कार में रखे बैग को चोरी कर लिया गया था जिसमें आभूषण व अन्य सामान थे। प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना मन्सूरपुर पुलिस द्वारा मु0अ0स0 285/24 धारा 303(2),324(4),317(2) बीएनएस पंजीकृत किया गया था तथा अभियोग के शीघ्र व सफल अनावरण हेतु टीम गठित की गयी थी। गठित टीम द्वारा दिनांक 24.12.2024 की रात्रि को उक्त अभियोग का सफल अनावरण करते हुए 01 अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया तथा सफेद व पीली धातु के आभूषण बरामद किये गये।
*गिरफ्तार अभियुक्त का नाम-*
*1.* सोनू उर्फ कृष्ण बिरला पुत्र धर्मेन्द्र सिंह निवासी रोहटा रोड, ऋषिपुरम थाना कंकरखेडा, मेरठ।
*बरामदगी का विवरण-*
▪️01 जोडी पीली धातु कानों के टोप्स
▪️01 जोडी पीली धातु के टोप्स डायमण्ड लगे हुए
▪️01 गले की माला मोतियों की मय सफेद धातु का पेण्डल व कानों के टोप्स सफेद धातु के
▪️01 जोडी सेट सुनारी बटुवा में.
▪️01 जोडी पैरों की पायल सफेद धातु
▪️01 जोडी पेरों की सेम्पल सफेद धातु
▪️01 नाजायज चाकू
