कैराना। कैराना लोकसभा क्षेत्र से समाजवादी पार्टी की सांसद इकरा हसन का कहना है की शादी के बारे में सोचने की ना उन्हें फुर्सत है और ना ही उनकी इसमें दिलचस्पी है।
एक पॉडकास्ट में इकरा हसन ने कहा कि उन्हें कैराना के लोगों ने जो जिम्मेदारी दी है उसे वह पूरी जिम्मेदारी के साथ निभाने की कोशिश कर रही हैं। उन्होंने कहा कि अभी और बातों के लिए सोचने की फुर्सत उनके पास नहीं है। इन चर्चाओं को लेकर की और कांग्रेस के नेता प्रतापगढी के साथ उनके रिश्ते की बात कर चल रही है उन्होंने कहा कि ऐसा कुछ अभी नहीं है। भाजपा नेता मृगांका की बेटी की शादी में शामिल होने के सवाल पर उन्होंने कहा कि हम दोनों का गोत्र एक है। पीढियों पहले हमारे परिवार एक थे। अब भी हमारे रिश्ते बहुत अच्छे हैं।

Author: Taja Report
Post Views: 252