Taja Report

मुजफ्फरनगर क्रिसमस और नववर्ष पर नींद से जागा आबकारी विभाग,जारी की सूचना

मुजफ्फरनगर । जिला आबकारी अधिकारी राकेश बहादुर सिंह ने बताया कि आगामी क्रिसमस एवं नव वर्ष के आगमन व अन्य समारोह को दृष्टिगत रखते हुए जनसाधारण को सूचित किया गया है कि कुछ असामाजिक/अराजक तत्वों द्वारा निजी स्वार्थवश अवैध तरीके से मादक पदार्थ व शराब तैयार कर चोरी-छिपे अवैध अड्डो से विक्रय किया जा सकता है, अवैध अड्डों से बिकने वाली अवैध मदिरा का सेवन न करें, क्योकि अवैध अड्डों से मिलने वाली मदिरा जहरीली हो सकती है तथा मिथाइल अल्कोहल भी हो सकता है, जो एक विष है तथा इसके सेवन से आँखो की रोशनी जाने के साथ व्यक्ति की मृत्यु भी हो सकती है। अतः किसी भी दशा में अवैध स्थानों / अड्डों से खरीद कर शराब का सेवन न करें।

अवैध शराब पीनें से बचें। अधिकृत आबकारी दुकानों से ही क्यू०आर० कोड एवं सील लगी, निर्धारित मूल्य पर ही मदिरा खरीदें। मदिरा की बिकी निर्धारित मूल्य से अधिक मूल्य पर किये जाने, अवैध मदिरा के निर्माण या बिकी एवं अवैध मदिरा की तस्करी आदि के सम्बन्ध में कोई सूचना प्राप्त होती है तो उसकी उसकी सूचना निम्न दूरभाष नम्बरों के साथ-साथ आबकारी विभाग के टोलफ्री नम्बर 14405 व व्हाटसएप नम्बर 9454466019 पर दी जा सकती है। सूचना देने वाले का नाम व पता गुप्त रखा जायेगा।

1- अनिल कुमार, आबकारी निरीक्षक, क्षेत्र-1, सदर, मु०नगर। 9454466456

2- विन्द्रेश कुमार यादव, आबकारी निरीक्षक, क्षेत्र-2, खतौली, मु०नगर। 9454466458

3- विकास चौधरी, आबकारी निरीक्षक, क्षेत्र-3 जानसठ, मु०नगर। 9454466838

4- महेश नन्दन लाल, आबकारी निरीक्षक, क्षेत्र-4, बुढाना, मु०नगर। 9454466526

Taja Report
Author: Taja Report

Advertisements

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *