*आल इंडिया वॉलीबॉल टूर्नामेंट में आठ टीमें ले रही है हिस्सा*
*लीग मैच में हरियाणा क्लब ने मेरठ क्लब को दी शिकस्त*
*विद्यालय में सांसद निधि से आडिटोरियम बनाने की घोषणा सांसद चंदन चौहान द्वारा की गई*
भोपा। जनता इंटर कॉलेज भोपा में हीरक जयंती के उपलक्ष्य में आल इंडिया वॉलीबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें विभिन्न प्रान्तों की आठ टीमें हिस्सा ले रही है। पहले दिन लीग मैच में हरियाणा क्लब ने मेरठ क्लब को हराया।
मंगलवार को आल इंडिया वॉलीबॉल टूर्नामेंट का फीता काटकर शुभारंभ करते हुए सांसद चंदन चौहान ने कहा कि खेलों से शारीरिक एवं मानसिक विकास होता है। खेलों को खेल भावना से खेलना चाहिए। इससे पूर्व उन्होंने विभिन्न प्रान्तों से आयी टीमों के खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त किया। विद्यालय के प्रबंधक देवेन्द्र कुमार शिवाच एडवोकेट व प्रधानाचार्य राकेश कुमार ने बैज लगाकर व पटका पहनाकर अतिथियों का सम्मान किया।उन्होंने क्षेत्रीय वासियों की मांग पर विद्यालय में सांसद निधि से ओडीटोरियम बनाने की घोषणा की। इसके बाद पहला लीग मैच हरियाणा क्लब एवं मेरठ क्लब के बीच खेला गया। जिसमें हरियाणा क्लब ने 25-20,26 -24 से मेरठ क्लब को हराया। वहीं पंजाब क्लब 25,-15,25-19 से बरेली क्लब को हराया। दिल्ली रेलवे ने मुजफ्फरनगर स्टेडियम को 25-15,25-22 से ग्वालियर क्लब ने करनाल हरियाणा को 25-22,25-20 के स्कोर से हराया।टूर्नामेंट में ग्वालियर मध्यप्रदेश, दिल्ली रेलवे, बरेली क्लब,मेरठ क्लब, मुजफ्फरनगर स्टेडियम, हरियाणा क्लब, पंजाब क्लब,करनाल क्लब सहित आठ टीमें हिस्सा ले रही है। कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के पूर्व प्रबंधक धर्मपाल सिंह राठी व संचालन वरिष्ठ प्रवक्ता विपिन कुमार ने किया।मैच कामंटेटर की भूमिका मौ इदरीश व रेफरी की भूमिका पिन्टू शर्मा, आशीष कुमार, संजीव राणा,रवि राठी ने निभाई। इस अवसर पर रालोद मंडल अध्यक्ष प्रभात तोमर, भाजपा शिक्षक प्रकोष्ठ मंडल अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह, प्रबंधक देवेन्द्र कुमार शिवाच एडवोकेट, जिला कुश्ती कोच जितेन्द्र सिंह, विनित चौहान प्रधानाचार्य एम एम इंटर कॉलेज मुजफ्फरनगर, जितेन्द्र वर्मा प्रधानाचार्य कल्याणकारी इंटर कॉलेज बघरा, प्रबंध समिति सदस्य योगेंद्र कुमार, जवाहर सिंह, पूर्व क्रीड़ाधिकारी अशोक वर्मा सहित विभिन्न विद्यालयों के प्रधानाचार्य, प्रबंध समिति के पदाधिकारी, सदस्यगण, क्षेत्र के गणमान्य नागरिक, क्षेत्रीय जनमानस, दूरदराज क्षेत्रों से आए खेल प्रेमी सहित अपार जनसमूह उमड़ा।
