मुजफ्फरनगर । उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल की प्रदेश कार्यसमिति की बैठक कानपुर के होटल मंदाकिनी रॉयल में हुई।
बैठक में मुजफ्फरनगर से वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष अशोक कंसल, नगर अध्यक्ष अजय सिंघल, जिला महामंत्री श्याम सिंह सैनी, प्रदेश संगठन मंत्री बाबूराम मलिक व रक्षित नामदेव ने प्रतिभाग़ किया बैठक में प्रदेश के कोने कोने से प्रत्येक जिले के व्यापारी प्रतिनिधियों प्रतिभाग़ किया । बैठक की अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष मुकुंद मिश्रा ने की एवं संचालन प्रदेश महामंत्री राजेंद्र गुप्ता ने किया बैठक में उत्तर प्रदेश के डिप्टी चीफ मिनिस्टर केशव मौर्य ने भी आकर प्रतिभाग़ किया तथा व्यापारियों के समक्ष अपने विचार रखें। बैठक में व्यापारिक समस्याओं पर गंभीरता पूर्वक मंथन किया गया तथा व्यापारिक समस्याओं के निराकरण ऑनलाइन व्यापार से निपटना एवं जीएसटी में व्याप्त भ्रष्टाचार से निपटने के लिए आंदोलन की रूपरेखा बनाने का ऐलान किया गया।
