मुजफ्फरनगर । योग साधना यशवीर आश्रम बघरा के स्वामी यशवीर महाराज अब लव जेहाद की शिकार मीरांपुर की किशोरी की जंग लडेंगे। आरोप है कि परिवार की एक किशोरी के अपहरण के बाद दूसरी लड़की को उठा ले जाने की धमकी दी जा रही है।
स्वामी यशवीर महाराज ने कहा कि मीरापुर कस्बे से एक बहुत ही गरीब हिन्दू कश्यप समाज की नाबालिग बेटी का पडौसी मुसलमान युवक ने 8 दिसम्बर से लव जेहाद के अंतर्गत अपहरण कर रखा है। इस कश्यप बेटी का बाप किसी मामले में जेल में है। मां का निधन हो चुका है। घर मे केवल दो छोटी बहने रहती हैं। कोई पैरवी करने वाला भी नहीं है।। मीरापुर थाने में मुकदमा दर्ज है लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई है। मौहल्ला 70 प्रतिशत मुस्लिमों का अब इस मुस्लिम के परिवार के दूसरी लड़की को उठाने की भी धमकी दे रहे हैं।उन्होंने पुलिस प्रशासन से आग्रह किया है इस लव जेहादी अपहरणकर्ता को तीन चार दिन में गिरफ्तार कर लें और नाबाालिग हिन्दू बेटी को बरामद करें और इस जेहादी को गंभीर धाराओं में जेल भेजा जाये।। यदि इस जेहादी की गिरफ्तारी नहीं हुई तो हम इस गरीब हिन्दू कश्यप समाज की बेटी के लिए आन्दोलन करेंगे।
