मुजफ्फरनगर। किसानों के विभिन्न मुद्दों को लेकर पिछले 15 अगस्त को नदी में बीच जल में खड़े होकर पंचायत करने वाले भारतीय किसान यूनियन के नेता विकास शर्मा ने आज एक अनूठा प्रदर्शन किया। उन्होंने चरथावल में पंचायत की और वहां से जमीन पर घिसटते और उठते बैठते हुए मुजफ्फरनगर की ओर मार्च किया। इसकी खबर मिलते ही अधिकारियों में हड़कंप मत किया तथा एसडीएम निकिता शर्मा तथा तहसीलदार उन्हें मनाने के लिए पहुंच गए।
हिंडन नदी में पुल बनाने की मांग को लेकर पिछले दिनों विकास शर्मा ने किसानों के साथ आंदोलन किया था। 15 अगस्त को किसानों ने नदी के खड़े होकर अपनी मां को लेकर आंदोलन किया था। उनका कहना था कि इस नदी पर पुल न होने के कारण किसानों को नदी के बीच से होकर गुजरना पड़ता है जिससे कारण खतरा बना रहता है। इसके अलावा उन्होंने चकबंदी विभाग में भ्रष्टाचार तथा अन्य मुद्दों को लेकर भी प्रशासन से मांग की थी। विकास शर्मा कहना है कि उस समय प्रशासन ने उन्हें तमाम मांगों पर कार्यवाही का आश्वासन देकर उनका आंदोलन खत्म कराया था। आज इन मुद्दों को लेकर फिर से पंचायत की गई। बाद में पंचायत में फैसला किया गया कि किसान अनूठे तरीके से जिला मुख्यालय की ओर कूछ करेंगे। इसके बाद विकास शर्मा तथा दूसरे किस सड़क पर घिसटते हुए मुजफ्फरनगर की ओर बढे। इसकी सूचना पर एसडीएम निकिता शर्मा तथा तहसीलदार भी मौके पर पहुंचे तथा उन्हें समझाकर जाकर आंदोलन समाप्त करने की अपील की।
