मुजफ्फरनगर । जनपद के मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्र लद्धावाला में वर्ष 1970 में स्थापित शिव मंदिर को लगभग 35 साल बाद स्वामी यशवीर महाराज ने हवन यज्ञ करते हुए जागृत करने का काम किया। इस दौरान मुसलमानों ने यशवीर महाराज और उनकी टीम का फूलों की बारिश का स्वागत करते हुए भाईचारे की नई मिसाल पेश की है।
मुजफ्फरनगर- नगर कोतवाली क्षेत्र के लद्धावाला में पुराने शिव मंदिर पर पूजा हवन को लेकर पुलिस प्रशासन अलर्ट, एएसपी व्योम बिंदल और तहसीलदार राधेश्याम गोड भारी पुलिस बल के साथ मौके पर मौजूद, स्वामी यशवीर महाराज लद्धावाला शिव मंदिर में करेंगे पूजा हवन।
हिंदू संगठनों के लोग भी मौके पर पहुंचे। खटीक समाज के लोग महाराज का स्वागत किया। स्वामी यशवीर महाराज मंदिर में पहुंचे तो मुस्लिम समाज के लोगों ने पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। मंदिर में हवन पूजन के बाद मिष्ठान वितरित किया गया। नगर मजिस्ट्रेट विकास कश्यप, एएसपी व्योम बिंदल, तहसीलदार राधेश्याम गौड़ आदि अधिकारी मौके पर मौजूद रहे।
