Taja Report

मुजफ्फरनगर जाट महासभा ने किया अपना डिजिटल चैनल प्रारंभ

मुजफ्फरनगर । जनपद जाट महासभा मुजफ्फरनगर क तत्वाधान में भारत रत्न स्व0 चरणसिंह पूर्व प्रधानमंत्री भारत सरकार की 112 वीं जयन्ती को एक विचार गोष्ठी एवं समाज देश को उनके विचारों एवं कार्यों से लाभवन्वित कैसे किया जाये। इसको लेकर होली चाइल्ड पब्लिक इण्टर कॉलेज, जडौदा, मुजफ्फरनगर में एक भव्य कार्यशाला का आयोजन किया गया, इस मौके पर जाट महासभा मु0नगर द्वारा बुजुर्गों का भी सम्मान किया गया, आज बढते भौतिकतावाद के कारण आज बुजुर्गों को बच्चों की अपेक्षा का शिकार होना पड रहा है जिससे समाज के बुजुर्गों के हालात बहुत खराब है इसका कारण समाज में कुछ बुराई आ गयी है जिसको लेकर जनपद जाट महासभा का नारा है ‘‘चलों गाँव की ओर’’ जिससे समाज को जागरूक किया जा सके और युवाओं में बढती नशाखोरी दहेज प्रभाव, ब्रह्मभोज आदि विषयों को भी आज विचार गोष्ठी में रखा गया कि इन जवलन्त समस्याओं से कैसे निपटा जाये। जिससे हमारे समाज के युवा अच्छे संस्कार व शिक्षा प्राप्त कर देश व समाज को आगे बढाने का कार्य करे तथा नशाखोरी को त्याग कर बुजुर्गों को बुढापे में अपने पास रखकर सम्मान दें। आज जिलाध्यक्ष धर्मवीर बालियान व जिला महामंत्री ओमकार अहलावत के नेतृत्व में क्षेत्र के समाज के 90 वर्ष से ऊपर क बुजुर्गों, समाज के ग्राम प्रधानों एवं क्षेत्र के सम्मानित पत्रकार बन्धुओं को भी मोमेन्टों एवं शॉल देकर सम्मानित किया गया।

आज के इस भव्य कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 सुनील तेवतिया रहें एवं विशिष्ट अतिथि कुंवर देवराज पंवार प्रमुख समाजसेवी, सतेन्द्र बालियान कुटबी जिलापंचायत सदस्य एवं कुलदीप चौधरी प्रधान लच्छैडा, डॉ0 अशोक कुमार महाप्रबन्धक शुगर मिल त्रिवेणी खतौली व विश्वेन्द्र प्रधान व कृषिपाल दहिया रहें तथा अध्यक्षता डॉ0 रविन्द्र सिंह ब्लॉक अध्यक्ष सदर की रहीं। इस सुन्दर कार्यक्रम के आयोजक प्रवेन्द्र दहिया प्रधानाचार्य होली चाइल्ड पब्लिक इण्टर कॉलेज, जडौदा, मु0नगर रहे तथा कार्यक्रम का संचालन जयवीर सिंह एवं ओमकार अहलावत ने संयुक्त रूप से किया।

आज जनपद जाट महासभा मुजफ्फरनगर द्वारा किये गये सम्मानित बुजुर्गों, प्रधान एवं प्रकार निम्न प्रकार है अजय कुमार सहावली, सतीश बालियान सरवट, रमन कुमार मोलाहेडी, जितेन्द्र मलिक फुगाना, सुशील पचैण्डा खुर्द, तनु चौधरी गढी बहादरपुर, मिन्टू प्रधान जट मुझेडा, गुलाब सिंह वहलना, चौ0 भगतसिंह बहादरपुर, प्रधानों को सम्मानित किया, इन्हीं के साथ-साथ बुजुर्गों में चौ0 अतर सिंह, चौ0 घसीटू सिंह, चौ0 विक्रम सिंह, चौ0 गजेसिंह, चौ0 धर्मपाल सिंह, चौ0 वेदपाल सिंह, चौ0 नेत्रपाल सिंह, चौ0 रामस्वरूप सिंह, चौ0 वेदपाल सिंह, चौ0 बिरम सिंह, चौ0 मोहकम सिंह, चौ0 रघुनाथ सिंह, चौ0 कर्णसिंह, चौ0 दिलावर सिंह, चौ0 भंवर सिंह, चौ0 रघुवीर सिंह रॉयल, चौ0 उमराव सिंह, चौ0 इन्द्रजीत सिंह, चौ0 धर्मसिंह, चौ0 वीरसैन वर्मा, चौ0 इलम सिंह, चौ0 धूमसिंह आदि बुजुर्गों को सम्मानित किया।इस विचार गोष्ठी में क्षेत्र एवं जिले से समाज के हजारों की संख्या सम्मानित व्यक्ति सम्मिलित हुए जैसे- रामपाल वर्मा, देवी सिंह, ऋषिपाल सिंह, दीपक बालियान, अनुज बालियान, राहुल पंवार, सुशीला वर्मा, स्वदेश चौधरी, सुमित्रा, सुन्दरपाल मास्टर , मनोज राठी, बिट्टू सिखेडा, राधेश्याम मास्टर, राकेश काकडा, विपिन बालियान, बोबी चौधरी, ब्रजवीर एडवोकेट, गजेन्द्र राणा, के0डी0 वर्मा, यशपाल सिंह विश्वबन्धु आदि।

Taja Report
Author: Taja Report

Advertisements

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *