मुजफ्फरनगर। बघरा स्थित आश्रम के स्वामी यशवीर महाराज ने कहा है कि मुसलमान हमारे भाई हैं। उन्होंने कहा कि उनके पूर्वज कुछ विदेशी धर्म के प्रभाव में आकर धर्म परिवर्तन करने के बाद अलग पूजा पद्धति अपनाने लगे थे। इसके बावजूद यह सब हमारे भाई ही हैं। उन्होंने कहा कि आज फिर मुस्लिम समाज के लोगों के इस बात पर विचार करना चाहिए कि वे अपने मूल धर्म में वापस आएं। लद्दावाला में शिव मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर बोलते हुए यशवीर महाराज ने कहा कि जिस तरह आज मुस्लिम समाज के लोगों द्वारा यहां सब का स्वागत किया गया उससे साफ है कि हमारे और उनके बीच में कुछ अंतर नहीं है।

Author: Taja Report
Post Views: 187