Taja Report

पीलीभीत में खालिस्तानी कमांडो फोर्स के तीन आतंकियों को मार गिराया

पीलीभीत। पूरनपुर कोतवाली क्षेत्र में यूपी एसटीएफ और पंजाब पुलिस के संयुक्त ऑपरेशन में खालिस्तानी कमांडो फोर्स के तीन आतंकियों को मार गिराया गया।

ये आतंकी गुरदासपुर में पुलिस चौकी पर ग्रेनेड हमले में शामिल थे। एनकाउंटर में मारे गए आतंकियों की पहचान गुरविंदर सिंह, वीरेंद्र सिंह उर्फ रवि, और जसप्रीत सिंह उर्फ प्रताप सिंह के रूप में हुई।

पीलीभीत एसपी अविनाश पांडेय ने कहा कि मौके से दो एके-47 राइफल, दो ग्लॉक पिस्टल, और भारी मात्रा में कारतूस बरामद किए गए। गोली लगने के बाद सभी घायलों को सीएचसी पूरनपुर ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया

पंजाब प्रांत के जनपद गुरदासपुर में पुलिस चौकी पर ग्रेनेड/बम फेंकने वाले 03 दुर्दांत अपराधियों से हुई उत्तर प्रदेश पुलिस तथा पंजाब पुलिस की संयुक्त टीम की मुठभेड़ तथा दो एके गन एवं दो ग्लॉक पिस्टल की बरामदगी की गई।

जनपद गुरदासपुर, पंजाब में ग्रेनेड/बम फेंकने की घटना को कारित करने वाले 03 दुर्दांत अपराधियों के साथ जनपद पीलीभीत पुलिस टीम व पंजाब पुलिस टीम से थाना पूरनपुर, पीलीभीत क्षेत्रांतर्गत हुई पुलिस मुठभेड़ में हुई फायरिंग से तीनों अपराधी गंभीर रूप से घायल हो गए हैं, जिनको प्राथमिकता के आधार पर तत्काल उपचार हेतु CHC पूरनपुर रवाना किया गया है।

अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है। मौके पर LO की कोई समस्या नहीं है।

03 अपराधियों के नाम क्रमशः

1. गुरविंदर सिंह पुत्र गुरुदेव सिंह, उम्र करीब 25 वर्ष निवासी मोहल्ला कलानौर, थाना कलानौर जिला गुरदासपुर, पंजाब

2. वीरेंद्र सिंह उर्फ रवि पुत्र रंजीत सिंह उर्फ जीता उम्र करीब 23 वर्ष निवासी ग्राम अगवान थाना कलानौर जिला गुरदासपुर, पंजाब

3. जसन प्रीत सिंह उर्फ प्रताप सिंह उम्र करीब 18 वर्ष निवासी ग्राम निक्का सूर, थाना कलानौर जिला गुरदासपुर, पंजाब

*बरामदगी:*

02 AK राइफल,

02 ग्लॉक पिस्टल तथा भारी मात्रा में कारतूस बरामद।

 

*मुठभेड़ पुलिस टीम:*

1. श्री अविनाश पाण्डेय, पुलिस अधीक्षक पीलीभीत

2. SI अमित प्रताप सिंह

3. Insp नरेश त्यागी, SHO पूरनपुर

4. SI ललित कुमार

5. HC जगवीर

6. Insp अशोक पाल, SHO माधोटांडा

7. C सुमित

8. C हितेश

9. Insp KB सिंह, SOG प्रभारी मय टीम

10. SI सुनील शर्मा, सर्विलांस प्रभारी मय टीम

11. पंजाब पुलिस टीम

Taja Report
Author: Taja Report

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *