Taja Report

चौधरी चरण सिंह का जन्मदिवस किसान सम्मान दिवस के रूप में मनाया

मुजफ्फरनगर। भारतरत्न भूतपूर्व प्रधानमंत्री स्व0 चौधरी चरण सिंह जी के जन्मदिवस (किसान सम्मान दिवस) के अवसर पर कृषि तकनीकी प्रबन्ध अभिकरण (आत्मा) योजनान्तर्गत कृषक मेला एवं कृषक गोष्ठी का आयोजन नुमाईश पंडाल में किया गया जिसमें कृषि एवं कृषि से सम्बन्धित समस्त सहयोगी विभागो द्वारा अपने-अपने विभाग द्वारा संचालित योजनाओ से सम्बन्धित प्रदशर्नी लगाई गयी। कार्यक्रम में कृषि एव कृषि से सम्बन्धित समस्त विभागो द्वारा अपने-अपने विभागो द्वारा चलायी जा रही योजनाओ के सम्बन्ध में जानकारी प्रदान की गयी तथा कृषको की कृषि से जुडी समस्याओ का निदान किया गया। सर्वप्रथम मुख्य अतिथि डा0 वीरपाल निर्वाल जी जिला पंचायत अध्यक्ष, श्री उमेश मलिक जी, पूर्व विघायक, बुढाना एंव जिलाधिकारी उमेश मिश्रा द्वारा मेले का अवलोकन किया गया तथा दीप प्रज्जवलन कर कार्यक्रम का शुभ आरम्भ किया गया।

उप कृषि निदेशक श्री संतोष कुमार द्वारा सर्व प्रथम अतिथियो का स्मृति चिन्ह एव ंशाल उढाकर सम्मानित किया गया तथा संतोष कुमार उप कृषि निदेशक द्वारा संचालित योजनओ के सम्बन्ध में जानकारी प्रदान की गयी श्री संतोष कुमार द्वारा अपने संम्बोधन में अवगत कराया गया कि प्रत्येक वर्ष भारतरत्न भूतपूर्व प्रधानमंत्री चौ0 चरण सिंह जी के जन्म दिवस को किसान सम्मान दिवस के रूप में मनाया जाता है ओर इस अवसर पर कृषि से सम्बन्धित समस्त विभागो के विभिन्न क्षेत्रो में जनपद एवं विकास खण्ड स्तर पर अधिक उत्पादन प्राप्त करने वाले कृषको को पुरूस्कृत कर सम्मनित किया जाता है कृषि विभाग द्वारा धान्य(गेहॅ एवं धान), दलहन एवं तिलहन फसल में तथा उधान विभाग द्वारा सब्जी,ं बागवानी एवं फूलो की खेती पर अधिक उत्पादन प्राप्त करने वाले कृषको को तथा पशुपालन विभाग द्वारा दुग्ध उत्पादन, अण्डा उत्पादन(मुर्गी पालन), बकरी पालन, सुकर पालन में जनपद एव विकासखण्ड स्तर पर अधिक उत्पादन प्राप्त करने वाले कृषको को जनपद एवं विकासखण्ड स्तर पर पुरूस्कृत कर सम्मानित किया गया। उप कृषि निदेशक द्वारा बताया गया कि आत्मा योजना द्वारा कृषि एवं कृषि से सम्बन्धित क्षेत्र में जनपद स्तर पर प्रथम पुरूस्कार प्राप्त करने वाले कृषक को 7 हजार रू0 एवं द्वितीय पुररूस्कार के रूप में 5 हजार रू0 देने का प्रावधान है एवंम विकास खण्ड स्तर पर अधिक उत्पादन प्राप्त करने वाले कृषक को रू0 2 हजार पुरूस्कार की धनराशि देने का प्रावधान है। कार्यक्रम में प्रतिभाग करने वाले अतिथियो, कृषको, अधिकारियो द्वारा भारतरत्न भूतपूर्व प्रधानमंत्री स्व0 चौधरी चरण सिंह जी के चित्र पर पुष्पांजली अर्पित की गयी।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डा० वीरपाल निर्वाल, अध्यक्ष जिला पंचायत, मुजफ्फरनगर द्वारा अपने संम्बोधन मे कहा गया कि प्रदेश सरकार की मंशा है कि किसानो की आय में बढोतरी हो उनके द्वारा कृषि एवं कृषि के क्षेत्र में पुरूस्कार प्राप्त करने वाले कृषको से आहवान किया कि वे अपनी अधिक उत्पादन करने वाली तकनीकी का अन्य कृषको में भी अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार करे जिससे कि अन्य कृषक भी उस उत्पादन तकनीकी को अपनाकर अधिक लाभ प्राप्त हेतु प्रोत्साहित हो सके।

कार्यक्रम में श्री उमेश मलिक, पूर्व विघायक, बुढाना द्वारा अपने संबोधन में कृषको से आहवान किया कि वे कृषि एवं कृषि से सम्बन्धित विभाग द्वारा आयोजित कार्यक्रमो में अधिक से अधिक प्रतिभाग करे तथा विभागीय अधिकारियो एवं वैज्ञानिको द्वारा अधिक उत्पादन की तकनीकी अपनाकर अधिक से अधिक उत्पादन प्राप्त करे। श्री मलिक द्वारा विभागीय अधिकारियो एवं कृषि वैज्ञानिको से अपेक्षा की कि वे नवीनतम तकनीकी का व्यापक प्रचार-प्रसार करे।

जिलाधिकारी महोदय श्री उमेश मिश्रा जी ने भारी संख्या में किसानो की उपस्थिति पर प्रशन्सा व्यक्त करते हुए कृषको को जैविक ओर प्राकृतिक खेती अपनाने की सलाह दी तथा कृषि निवेश को जैविक उत्पादको की बिक्री हेतु मार्किट लिंकिज कराया जाये।

किसान सम्मान दिवस के अवसर पर कृषि के जनपद स्तर पर 4 प्रथम पुरूस्कार, 4 द्वितीय पुरूस्कार तथा विकास खण्ड स्तर पर 09 कृषको को, उद्यान विभाग से जनपद स्तर पर 3 कृषके, पशुपालन विभाग से जनपद स्तर पर 3 प्रथम पुरूस्कार एवं 3 द्वितीय पुरूस्कार एवं विकास खण्ड स्तर पर 9 कृषको को शाल एवं प्रशित्ती पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया । इस अवसर पर विभिन्न विकास खण्डो के ग्राम पंचायत स्तर पर स्थापित फार्म मशीनरी बैंक के लाभार्थी कृषको को यंत्र एवं ट्रेक्टर की चाबी देकर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम में कृषि एवं कृषि से सम्बन्धित विभागो के साथ-साथ कृषि निवेश आपूर्ति कर्ता, कृषक उत्पादक संगठन द्वारा उत्पादित उत्पाद एवं जैविक उत्पाद से सम्बन्धित प्रदर्शनी भी लगायी गयी। इस अवसर पर मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी, जिला उद्यान अधिकारी, सहायक निबन्धक सहकारी समिति, जिला कृषि अधिकारी, आत्मा प्रभारी के साथ-साथ अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम में हजारो कृषको द्वारा प्रतिभाग किया गया अन्त में उप कृषि निदेशक द्वारा कार्यक्रम में प्रतिभाग करने वाले अधिकारी/कर्मचारियो एवं मेले में प्रतिभाग करने वाले कृषको एवं विभिन्न उत्पादको की प्रदर्शनी लगाने वालो का आभार प्रकट कर कार्यक्रम का सम्पादन किया गया।

Taja Report
Author: Taja Report

Advertisements

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *