मुजफ्फरनगर । वरिष्ठ पुलिसअधीक्षक अभिषेक सिंह ने 5 पुलिस चौकी और चैक पोस्ट का थाना खालापार क्षेत्र में उद्घाटन किया।
एसएसपी अभिषेक सिंह ने चौकी वहलना, चैक पोस्ट राणा चौक, पुलिस बूथ जामियानगर, चौकी अम्बाविहार, चैक पोस्ट फक्करशाह चौक का फीता काटकर उद्घाटन किया। उद्घाटन के दौरान एसएसपी अभिषेक सिंह के साथ सीओ सिटी व्योम बिंदल खालापार कोतवाली इंचार्ज महावीर सिंह चौहान भी मौजूद रहे।

Author: Taja Report
Post Views: 212