मुजफ्फरनगर । बुढ़ाना विधानसभा से पूर्व विधायक उमेश मलिक ने अपने आवास पर भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्व श्री चरणसिंह जी की जयंती मनाई। इस कार्यक्रम का दीप प्रज्वलित ग्राम शाहजुड्डी के कुछ दिन पहले शहीद हुए अमर नायक विवेक बालियान के पिता श्री संत्तरपाल जी ने किया। इस अवसर पर पूर्व चैयरमैन शाहपुर श्री प्रमेश सैनी जी ग्राम प्रधान चांदपुर श्री कुलदीप त्यागी जी ग्राम प्रधान गोयला श्री धर्मपाल जी ग्राम प्रधान पलडी श्री मोनू सैनी जी ग्राम काकडा से श्री ऋषभ बालियान जी सोनू बालियान जी ग्राम बरवाला से विनीत पहलवान जी आदि सभी सम्मानित क्षेत्रवासी मौजूद रहे।

Author: Taja Report
Post Views: 86