Taja Report

मुजफ्फरनगर सर्व समाज की पंचायत का हुआ आयोजन

मुज़फ्फरनगर । गांव पुरबालियान में भारतीय किसान यूनियन टिकैत के प्रदेश उपाध्यक्ष नीरज पहलवान के आवास पर सर्व समाज ने पंचायत का आयोजन किया। पंचायत में वक्ताओं ने कहा कि जो 2013 के दंगों को कराने वाले लोग गांव और जनपद के आपसी भाईचारे और प्यार को खत्म करना चाहते हैं उनके मंसूबों को पूरा नहीं होने दिया जाएगा। जो समाज में जहरीले शब्दों का प्रयोग कर के दंगा कराना चाहते हैं उनके खिलाफ भारतीय किसान यूनियन और जनपद मुजफ्फरनगर के लोग मजबूती के साथ खड़े होंगे। नीरज पहलवान ने बिजली विभाग व बिजली कर्मचारियों को चेतावनी देते हुए कहा कि गांव में जो विद्युत विभाग के द्वारा एक तरफ से केबल कटने का कार्य किया जा रहा है वह बेवजह ग्रामीणों को परेशान न करें वरना उनका इलाज़ किया जाएगा। नीरज पहलवान ने जिलाधिकारी मुजफ्फरनगर से बात की और गांव में टीम भेजने के लिए कहा जिलाधिकारी ने आश्वस्त किया कि पुरबालियान गांव में चकबंदी की 6 टीम लगा दी गई है जो सोमवार से गांव में आ जाएगी और जब तक गांव के एक-एक कृषक को उसके चक पर कब्जा नहीं मिलेगा गांव में ही रहेंगे। सभी 36 बिरादरी के लोगों ने आपस में मिल बैठकर तय किया कि गांव और समाज में प्यार और भाईचारा जैसे पहले था ऐसे ही बना रहेगा और संगठन को मजबूत करने के लिए अब्दुल्ला बालियान और विक्की बालियान के नाम ग्राम वासियों ने चुने जिन्हें टिकैत साहब के पास लेकर जाएंगे और इन दोनों को ग्राम अध्यक्ष और युवा ग्राम अध्यक्ष बनवाया जाएगा।

आज की पंचायत की अध्यक्षता गुरु जी बलजोरी सिंह और कारी मोहम्मद दीन ने संयुक्त रूप से की। पंचायत में प्रदेश उपाध्यक्ष नीरज पहलवान, भूपेंद्र देशवाल राजीव बालियान, हर्षित बालियान, कंवरपाल, रमेश प्रधान, गुलाब चौधरी, इमरान चौधरी, राजा एन हर्षित बालियान, रमेश बालियान,विजेंद्र पाल, पदम सिंह, बाबूराम आर्य, यशपाल, नेपाल सिंह, इंद्रेश, सुरेश, ओमपाल सिंह सहित हजारों लोग रहे।

Taja Report
Author: Taja Report

Advertisements

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *