मुजफ्फरनगर। थाना भोपा पुलिस द्वारा नाबालिग से दुष्कर्म के अभियोग में वांछित अभियुक्त को ग्राम भेड़ाहेड़ी से जानसठ रोड पर पुलिया के पास से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त की गिरफ्तारी के सम्बन्ध में थाना भोपा पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
21 दिसंबर को वादिया द्वारा थाना भोपा पुलिस को लिखित तहरीर देकर अवगत कराया गया कि अभियुक्त सुमित पुत्र सोमपाल निवासी ग्राम मोरना के द्वारा उसके साथ दुष्कर्म करने की घटना कारित की गयी है। प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना भोपा पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए मु0अ0सं0- 329/2024 धारा 65(1) बीएनएस व ¾(2) पोक्सो एक्ट पंजीकृत किया गया तथा अभियुक्त की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु उच्चाधिकारीगण के निर्देशन में थाना भोपा पर पुलिस टीम का गठन किया गया। गठित पुलिस टीम द्वारा दिनांक 21.12.2024 को ही अभियोग पजीकृत होने के मात्र 12 घण्टे के अन्दर नाबालिग से दुष्कर्म के उक्त अभियोग में वांछित अभियुक्त सुमित उपरोक्त को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त की गिरफ्तारी के सम्बन्ध में थाना भोपा पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
*गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता-*
*1.* सुमित पुत्र सोमपाल निवासी ग्राम मोरना थाना भोपा, मुजफ्फरनगर।
