नाइजीरिया। राजधानी अबुजा के मैतामा जिले के स्थानीय चर्च में राहत सामग्री वितरण के दौरान मची भगदड़ में चार बच्चों समेत कम से कम 10 लोगों की मौत हो गई। संघीय राजधानी क्षेत्र में पुलिस के प्रवक्ता जोसेफिन एडेह ने एक बयान में कहा कि क्रिसमस समारोह से पहले भोजन और कपड़ों सहित राहत सामग्री के वितरण के दौरान शनिवार को मैतामा में होली ट्रिनिटी कैथोलिक चर्च में अफरा-तफरी मच गई, जिसमें आठ अन्य लोग घायल हो गए। सूत्रों ने कहा, “घायलों में से चार का इलाज किया गया और उन्हें छुट्टी दे दी गई, जबकि बाकि पीड़ितों को वर्तमान में चिकित्सा देखभाल मिल रही है।” उन्होंने बताया कि पुलिस ने “एक हजार से अधिक की संख्या में भीड़” को सफलतापूर्वक हटा दिया।

Author: Taja Report
Post Views: 155