Taja Report

Advertisements
Advertisements

एटीएम कार्ड बदलकर पैसा हड़पने वाले दो बदमाश मुठभेड़ में गिरफ्तार

मुजफ्फरनगर। थाना मीरापुर पुलिस द्वारा एटीएम बदलकर धोखाधड़ी से रूपये निकालने की घटना का सफल अनावरण करते हुए दौराने पुलिस मुठभेड़ संभलहेड़ा नहर पटरी से एक अभियुक्त घायल सहित दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। घायल/गिरफ्तार अभियुक्तगण के कब्जे अवैध शस्त्र, 01 एटीएम कार्ड. 5000/- रूपये नगद व घटना में प्रयुक्त 01 कार बरामद की गयी। थाना मीरापुर पुलिस द्वारा मुठभेड़ में घायल अभियुक्त को उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया है तथा अभियुक्तगण की गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।

वादी आकिब पुत्र राशिद निवासी ग्राम कैथोड़ा थाना मीरापुर, मुजफ्फरनगर द्वारा थाना मीरापुर पुलिस को लिखित तहरीर देकर अवगत कराया गया कि वह दिनांक 18 दिसंबर को कस्बा मीरापुर में स्थित एटीएम से रूपये निकाने गये थे जहां एटीएम पर मौजूद अज्ञात अभिय़ुक्तगण द्वारा धोखाधड़ी कर उनका एटीएम कार्ड बदल दिया गया तथा उनके खाते से धनराशि निकाल ली गयी।

पुलिस रात्रि को संभलहेड़ा नहर पर संदिग्ध व्यक्ति व वाहन की चैकिंग कर रही थी इसी दौरान मुखबिर के जरिये सूचना मिली कि दिनांक 18.12.2024 को एटीएम कार्ड बदलकर धोखाधडी करने वाले अभियुक्तगण 01 कार में सवार होकर कुतुबपुर नहर पटरी से सम्भलहेडा आ रहे है। कुछ समय पश्चात पुलिस टीम को 01 संदिग्ध कार आती हुई दिखाई दी जिसे टार्च की रोशनी से चैकिंग हेतु रूकने का इशारा किया गया परन्तु कार सवारों द्वारा गाडी को पीछे मोडकर भागने का प्रयास किया, सडक अधिक चौडी न होने के कारण अभियुक्तगण गाडी को मोड न सके तथा गाडी छोडकर पैदल भागने लगे। पुलिस टीम द्वारा अभियुक्तगण का पीछा किया गया तो अभियुक्तों द्वारा खुद को पुलिस से घिरा समझकर पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से फायर किये जिसमें पुलिस टीम बाल-बाल बची। पुलिस टीम द्वारा बदमाशों द्वारा की गयी फायरिंग से अपने आप को बचाते हुए आत्मरक्षार्थ सूक्ष्म जवाबी फायरिंग की गयी जिसमें 01 बदमाश घायल हो गया तथा दूसरे बदमाश को पुलिस टीम द्वारा कांबिग के दौरान आवश्यक बल प्रयोग कर गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस टीम द्वारा घायल/गिरफ्तार अभियुक्तगण के कब्जे से अवैध शस्त्र, एटीएम कार्ड. 5000/- रूपये नगद व घटना में प्रयुक्त 01 कार बरामद की गयी। अभियुक्तगण कार के कागजात नही दिखा सके जिस कारण कार को सीज किया गया है। थाना मीरापुर पुलिस द्वारा मुठभेड़ में घायल अभियुक्त को उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया है तथा अभियुक्तगण की गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।

*घायल/गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम व पता-*

*1.* सलमान पुत्र फिरोज निवासी ग्राम चिट्टा थाना सलेमपुर, बुलन्दशहर। (घायल)

*2.* नासिर पुत्र नन्हे निवासी ग्राम चिट्टा थाना सलेमपुर, बुलन्दशहर।

*बरामदगी-*

▪️ 01 अवैध तमंचा मय 01 जिन्दा व 01 खोखा कारतूस 315 बोर

▪️ 5000/- रूपये नगद

▪️ 01 एटीएम कार्ड

▪️ 01 वैगनआर कार (डीएल 2सीएएल 6326

प्रारम्भिक पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्तगण द्वारा बताया गया कि उनका एक संगठित गिरोह है जिसके द्वारा लोगों से एटीएम कार्ड बदलकर धोखाधड़ी से उनके खाते से रूपये निकालकर अवैध आर्थिक लाभ अर्जित किया जाता है। अभियुक्तगण द्वारा बताया गया कि वह एटीएम पर जाते है तथा सीधे-सादे तथा बुजुर्ग व्यक्तियों व महिलाओं को एटीएम से पैसे निकालने मे मदद करने का बहाना कर उनसे धोखाधड़ी कर उनका एटीएम कार्ड बदल लेते है। बरामद 5 हजार रुपये वही है जो हमने दिनांक 18.12.2024 को थानाक्षेत्र मीरापुर में एटीएम कार्ड बदलकर धोखाधडी से अर्जित किये थे। इस गिरोह में हमारे साथ 1-आदिल पुत्र सगीर 2-बादशाह पुत्र इस्लाम 3-नसरुद्दीन पुत्र निन्हे निवासीगण चिटठा थाना सलेमपुर, बुलंदशहर भी है।

Taja Report
Author: Taja Report

Advertisements

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *