मुजफ्फरनगर । रेस्टोरेंट की आड़ में चलाई जा रहे हैं अय्याशी अड्डे पर एचटीयू की टीम एवं नई मंडी पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में छापेमारी की गई । जिसमें कई आपत्तिजनक चीज व अनैतिक कार्य पकड़े गए। रेस्टोरेंट के पीछे रेस्टोरेंट के मालिक द्वारा छोटे-छोटे केबिन बनाए गए थे जिसमें से एक युवक और एक व्यक्ति आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ा गया।
मिली जानकारी के अनुसार नई मंडी थाना क्षेत्र के अंतर्गत गांधी कॉलोनी के लिंक रोड स्थित बुद्धा कैफे में एचटीयू की टीम को रेस्टोरेंट की आड़ में अय्याशी का अड्डा चलाने की सूचना मिली थी। जिस पर एचटीयू की टीम एवँ नई मंडी पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए। रेस्टोरेंट के पीछे के हिस्से से कई केबिन व आपत्तिजनक सामग्री बरामद की साथ ही एक युवक और युवती को भी आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ा है ,बताया जा रहा है कि रेस्टोरेंट का मालिक ₹500 प्रति घंटा के हिसाब से युवक व युवती के जोड़ों को केबिन किराए पर देता था। एचटीयू की टीम व नई मंडी पुलिस ने कैफे को तत्काल प्रभाव से सील कर दिया है।
सीओ मंडी रूपाली राय के साथ पहुंची टीम
शनिवार शाम के समय पुलिस को सूचना मिली कि लिंक रोड पर स्थित बुद्धा कैफे में अनैतिक कार्य कराया जा रहा है। सीओ मंडी रुपाली राय थाना मंडी की पुलिस व एएचयूटी टीम के साथ कैफे पर छापेमारी की। छापेमारी के दौरान पुलिस कैफे के बाहर रेस्टोरेंट बनाया गया था, जबकि उसके भीतर कई केबिन बनाए गए थे।
मिले आपत्तिजनक वस्तुएँ, मालिक गिरफ्तार
कैफे के केबिन के भीतर युवक व युवती को बैठाने के लिए मोटी रकम वसूली जाती थी। छापेमारी के दौरान केबिनों के भीतर से आपत्तिजनक सामान भी बरामद हुआ है। पुलिस ने आपत्तिजनक सामान को कब्जे में लेकर बुद्धा कैफे पर सील लगवा दिया है। सीओ मंडी रुपाली राय का कहना कि बुद्धा कैफे से छापेमारी के दौरान आपत्तिजनक सामान बरामद हुआ है। कैफे की आड में गलत कार्य कराया जा रहा था। कैफे के मालिक उज्जवल व दो कर्मचारियों को हिरासत में लिया है। सभी के खिलाफ थाना नई मंडी पर रिपोर्ट दर्ज कराई जा रही है।
