Taja Report

Advertisements
Advertisements

डीएम व एसएसपी द्वारा तहसील बुढ़ाना पर सुनी समस्याएं

मुजफ्फरनगर। डीएम व एसएसपी द्वारा तहसील बुढ़ाना पर  सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया।

उत्तर प्रदेश शासन के निर्देशों के क्रम में आज दिनांक 21.12.2024 को जिलाधिकारी उमेश मिश्रा व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह द्वारा तहसील बुढ़ाना पर सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। सम्पूर्ण समाधान दिवस के दौरान अधिकारीगण द्वारा जनता की जनसमस्याओं को ध्यानपूर्वक सुना गया तथा समस्याओं के त्वरित एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण हेतु सम्बन्धित अधिकारी/कर्मचारीगण को मौके पर जाकर शिकायतों का शत-प्रतिशत निस्तारण करने हेतु निर्देशित किया गया। अधिकारीगण द्वारा समाधान दिवस में उपस्थित समस्त अधिकारी/कर्मचारीगण को निर्देशित किया गया कि समाधान दिवस में आईं सभी शिकायतों की मौके पर जाकर निष्पक्ष जाँच करें एवं समयावधि में गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करें तथा महिला अपराध सम्बन्धी शिकायतों की जाँच प्राथमिकता के आधार पर की जाए। इसके अतिरिक्त अधिकारीगण द्वारा समाधान दिवस में उपस्थित सभी अधिकारी/कर्मचारीगण व शिकायतकर्ताओं को साइबर अपराध एवं साइबर ठगी के सम्बन्ध में भी जागरूक किया तथा साइबर अपराध से बचने के उपायों के बारे में विस्तार से बताया गया।

जिलाधिकारी व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा मिशन शक्ति फेज -05 के अन्तर्गत महिला सुरक्षा, महिला सम्मान एवं महिला स्वावलम्बन के क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान देने वाली कु0 हिना निवासी कस्बा व थाना शाहपुर को उनके उल्लेखनीय कार्य के लिये प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

सम्पूर्ण समाधान दिवस के दौरान क्षेत्राधिकारी बुढ़ाना गजेन्द्रपाल सिंह सहित अन्य पुलिस, प्रशासनिक एवं राजस्व विभाग के अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

Taja Report
Author: Taja Report

Advertisements

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *