मुजफ्फरनगर। इण्डियन मेडिकल एसोसिएशन ब्रांच मुज़फ़्फ़र नगर द्वारा रीसेंट एडवांसेज ऑफ़ कार्डियक सर्जरी एवं रोल ऑफ़ रोबोटिक इन कैंसर सर्जरी और गुर्दा प्रत्यारोपण विषयों पर सी॰ एम॰ ई॰ का आयोजन किया गया।
सर्कुलर रोड स्थित आई एम ए हॉल में एक सतत चिकित्सा शिक्षा (सी॰एम॰ई॰) कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता अध्यक्ष डॉ सुनील चौधरी ने की व संचालन सचिव डॉ मनोज काबरा ने किया जिसमें यथार्थ सुपर स्पेशियालिटी हॉस्पिटल नोएडा/ग्रेटर नोएडा से पधारे कार्डियोथोरेसिक व वैस्कुलर सर्जरी विशेषज्ञ डॉ अखिल रस्तोगी ने रीसेंट एडवांसेज ऑफ़ कार्डियक सर्जरी तथा कैंसर रोग विशेषज्ञ सर्जन डॉ प्रवीण मेंदीरत्ता ने रोल ऑफ़ रोबोटिक्स इन कैंसर सर्जरी विषय पर व विपिन सिसोदिया ने रीनल ट्रांसप्लांटेशन यानी गुर्दा प्रत्यारोपण विषय पर व्याख्यान दिया और चिकित्सकों को आधुनिकतम औषधियो व तकनीकों से अवगत कराया। निस्संदेह, रोबोटिक सर्जिकल तकनीकों ने कैंसर सर्जरी में क्रांति ला दी है और कैंसर रोगियों में जीवित रहने और जीवन की गुणवत्ता में सुधार किया है, जिससे उन्हें वास्तविक आशा मिली है कि कैंसर पर विजय प्राप्त की जा सकती है। बाद में प्रश्नोत्तर काल में विषय विशेषज्ञों ने उपस्थित चिकित्सकों की शंकाओं का समाधान भी किया
सभा में काफ़ी संख्या में चिकित्सक उपस्थित थे जिसमें मुख्य रूप डॉ एम आर एस गोयल डॉ डी एस मलिक, डॉ यश अग्रवाल , डॉ पी के चाँद , डॉ राजबीर सिंह , डॉ हेमंत शर्मा, डॉ पंकज अग्रवाल, डॉ पंकज सिंह, डॉ विनीत मिनोचा, डॉ अनुज गर्ग, डॉ राजीव काम्बोज , डॉ रूप किशोर गुप्ता , डॉ सुजीत कुमार सिंह, डॉ अनुराधा अग्रवाल , डॉ पूजा चौधरी आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे। अतुल कुमार व दीपक कुमार का विशेष सहयोग रहा।
