मुजफ्फरनगर । आज गुडविल सोसायटी मुजफ्फरनगर के सौजन्य से सर्कुलर रोड स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय परिसर में वहां शिक्षा प्राप्त कर रही निर्बल वर्गीय परिवारों की लगभग 100 बालिकाओं के नेत्र एवं दांत परीक्षण शिविर वरदान नेत्र चिकित्सालय के नेत्र विशेषज्ञ चिकित्सो द्वारा एवं दंत विशेषज्ञ डॉक्टर अखिल गोयल द्वारा भेजी गई टीम के सहयोग से किए गए। इस शिविर कार्यक्रम की अध्यक्षता सुरेंद्र अग्रवाल ने की और अपने संबोधन में सोसाइटी के आगंतुक सदस्यों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए विद्यालय को सकारात्मक सहयोग प्रदान करने की अपील की। सोसायटी के सचिव होतीलाल शर्मा एवं विद्यालय की प्रधानाचार्य बबीता शर्मा एवं विद्यालय परिवार शिक्षिका पूनम जैन ममता शर्मा शाहीन एवं बाबू अजीत सिंह ने शिविर समारोह का कुशल संचालन किया और जहां बबीता शर्मा ने विद्यालय की गतिविधियों पर चर्चा की वही सोसायटी के सचिव होती लाल शर्मा ने एवं संयोजक रामकुमार तायल गुडविल सोसायटी द्वारा जनहित में किए गए कार्यों पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में पधारे खंड शिक्षा अधिकारी नगर अमरवीर सिंह ने फीता काटकर इस शिविर का उद्घाटन किया और गुडविल सोसायटी के कार्यों की सराहना की। उप जिलाधिकारी सदर निकिता शर्मा इस कार्यक्रम की मुख्य अतिथि रही। परीक्षण कार्य सर्वश्री (दांत विशेषज्ञ) डॉक्टर सिद्धार्थ, डॉ तमन्ना तथा (नेत्र विशेषज्ञ) डॉक्टर आकाश कुमार डॉक्टर परवेज आलम द्वारा संपन्न हुआ इस अवसर पर सर्वश्री बृजमोहन डी के राठी गंगा प्रताप एल.के.मित्तल मनोज जैन मुकेश अरोरा मुकेश लाल एडवोकेट मुनेश सिंघल पंकज मोहन गर्ग पीके गुप्ता प्रमोद मित्तल राजीव अग्रवाल प्रोफेसर सतीश मित्तल श्री कृष्ण अग्रवाल विशाल कालरा इंजीनियर विपिन गुप्ता अरविंद मित्तल मोहनलाल मित्तल आदि सदस्य गण उपस्थित रहे।
