मुजफ्फरनगर । नई मंडी थाना क्षेत्र के अलमासपुर और कूकड़ा मंडी क्षेत्र निवासी तीन छात्राओं के लापता होने से हड़कंप मच गया है। तीनों बुधवार सुबह से लापता हैं । बताया जाता है कि तीनों स्कूल जाने के लिए घर से निकली थी। लेकिन छात्राएं स्कूल में नहीं पहुंची। स्कूल की छुट्टी के बाद जब वे घर नहीं लौटी तो उनकी ढूंढ मची। पूछताछ के दौरान पता चला कि छात्राएं स्कूल नहीं पहुंची। यह जानकारी परिवार को लगी तो पुलिस को सूचित किया गया। पता चला है कि अक्सर छात्राएं स्कूल बंक कर रही थीं। एक सप्ताह पूर्व उन्हें स्कूल की प्रधानाचार्य ने पहले भी स्कूल नहीं आने पर टोका था। वैदिक पुत्री कन्या पाठशाला की प्रधानाचार्य राजेश कुमारी ने बताया कि तीनों छात्राएं उनके यहां कक्षा 8वीं में पढ़ती हैं। परिजनों की शिकायत के बाद गुरुवार को पुलिस ने स्कूल में भी पूछताछ की है। पुलिस सीसी टीवी कैमरे और दूसरे तरीके से उनका सुराग लगाने में जुटी। आज थाना नई मंडी क्षेत्र से गायब हुई तीनों नाबालिग लड़कियों को पुलिस ने बुढाना से सकुशल बरामद कर लिया।
