Taja Report

बिना अनुमति लगे छह एजेंसियों के 12 होर्डिंग जब्त नोटिस देने की तैयारी

अवैध होर्डिंग लगाने पर भड़की चेयरपर्सन मीनाक्षी, टीम भेजकर जब्त कराये होर्डिंग

एटूजेड रोड के फुटपाथ पर बिना अनुमति के छह एजेंसियों ने लगवा दिये 12 होर्डिंग

मुजफ्फरनगर। शहरी क्षेत्र में अवैध होर्डिंग का मकड़जाल सख्ती के बावजूद भी खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। शहर की मुख्य सड़कों में शुमार एटूजेड रोड पर पाथ वे बनाने के लिए नगर पालिका के द्वारा साइड पटरी का निर्माण कराया जा रहा है, अभी यह निर्माण पूर्ण भी नहीं हो पाया और यहां पर रातों रात विज्ञापन एजेंसियों ने बिना अनुमति के ही सड़क किनारे निर्माण को क्षतिग्रस्त करते हुए होर्डिंग ठोंक दिये। इसकी शिकायत मिलने पर चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरूप ने कड़ी नाराजगी व्यक्त की और तत्काल ही कर निर्धारण अधिकारी को टीम के साथ मौके पर भेजकर होर्डिंग जब्त कराते हुए कार्यवाही करने के निर्देश दिये। पालिका टीम ने मौके से करीब 12 होर्डिंग जब्त कर विज्ञापन एजेंसियों को नोटिस देने की तैयारी की है।
नगरपालिका परिषद् के द्वारा एटूजेड रोड पर नगरपालिका परिषद् के द्वारा पाथ वे के लिए साइड पटरी का निर्माण कराया जा रहा है। चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरूप को शिकायत मिली कि एटूजेड रोड पर साइड पटरी पर अभी निर्माण कार्य भी पूरा नहीं हुआ और यहां पर रातों रात ही सड़क किनारे 10-12 होर्डिंग लगा दिये गये, जिनकी कोई अनुमति भी पालिका प्रशासन के द्वारा नहीं दी गई है। यह शिकायत मिलने पर चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरूप ने सख्त नाराजगी व्यक्त करते हुए कर निर्धारण अधिकारी दिनेश कुमार को तत्काल ही मौके पर पहुंचकर जांच करने और अवैध होर्डिंग को हटवाते हुए जब्त कर विज्ञापन एजेंसियों के खिलाफ कार्यवाही करने के निर्देश दिये। चेयरपर्सन के आदेश के बाद कर निर्धारण अधिकारी दिनेश कुमार विभागीय टीम के साथ मौके पर पहुंचे और यहां पर व्यापारी नेता संजय मित्तल ने उनको अवैध होर्डिंग की शिकायत करते हुए अपनी नाराजगी जताई। इसी बीच वरिष्ठ भाजपा नेता गौरव स्वरूप, युवा भाजपा नेता पूर्व सभासद विकल्प जैन, पालिका सभासद राजीव शर्मा, मनोज वर्मा, समाजसेवी अनिल ऐरन भी वहां पर पहुंच गये। यहां पर सभासदों ने भी अवैध होर्डिंग को लेकर कर निर्धारण अधिकारी के समक्ष कड़ा ऐतराज जताया।
कर निर्धारण अधिकारी दिनेश कुमार ने बताया कि चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरूप के आदेश पर एटूजेड रोड का निरीक्षण किया गया। यहां पर सड़क किनारे साइड पटरे पर ही 10-12 अवैध होर्डिंग लगे हुए पाये गये। इनकी जांच की तो इनमें भारती एडवरटाइजिंग एवं अपैक्स एडवरटाईजर्स सहित छह एजेंसियों के होर्डिंग लगे हुए मिले हैं। कहा कि इन एजेंसियों ने शहर में कुछ स्थानों पर अपने होर्डिंग लगाने की अनुमति के लिए आवेदन पालिका में किया है, लेकिन अभी इनको स्वीकृति नहीं मिली हैै और एटूजेड रोड पर इन विज्ञापन एजेंसियों के द्वारा कोई भी प्रचार साइट विकसित करने की अनुमति नहीं मांगी है। टीम को लगाकर तत्काल जांच के बाद ही अवैध पाये जाने पर मौके पर ही इन होर्डिंग को हटवाने का काम किया गया है। बिना अनुमति के होर्डिंग लगाये जाने के लिए सभी विज्ञापन एजेंसियों को नोटिस भेजकर जवाब मांगा जायेगा।

Taja Report
Author: Taja Report

Advertisements

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *