मुजफ्फरनगर । थाना तितावी पुलिस द्वारा एटीएम कार्ड बदलकर ठगी करने वाले 01 शातिर अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से 1,71,000/- रुपये नगद व विभिन्न बैंकों के 09 एटीएम कार्ड बरामद किये गये। अभियुक्त की गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना तितावी पुलिस दवारा अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
सुबोध कुमार निवासी तितावी मुजफ्फरनगर द्वारा थाना तितावी पर 15 नवंबर 2024 को मैं एटीएम पर बैलेंस चेक करने गया था तभी पीछे खडे एक व्यकित द्वारा मुझे बैंक की स्लिप देने के बहाने मेरा एटीएम कार्ड को बदल दिया, मुझे इसकी जानकारी तब हुई जब मेरे खाते से थोडा थोडा करके रुपये निकलने लगे। प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना तितावी पुलिस द्वारा मु0अ0स0 293/24 धारा 303(2),318(4) बीएनएस पंजीकृत किया गया तथा घटना के शीघ्र व सफल अनावरण हेतु टीम गठित की गयी। गठित टीम द्वारा उक्त अभियोग का सफल अनावरण करते हुए 01 अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया तथा 1,71,000/- रुपये व 09 एटीएम कार्ड बरामद किये गये।स्थानीय पुलिस द्वारा अभियुक्त की विस्तृत आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम विकास पुत्र रामकुमार निवासी प्रशान्त कॉलोनी थाना बरवाला जनपद हिसार, हरियाणा बताया गया है।
