बागपत । यहां एक अवैध लिंग जांच केंद्र का भंडाफोड़ हुआ है, जहां 6 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। आरोप है कि ये लोग गाड़ियों में अल्ट्रासाउंड मशीन लेकर घूमते थे और ऑनलाइन पेमेंट लेते थे।
सरूरपुर गांव के एक निजी मकान में यह अवैध लिंग जांच केंद्र चलाया जा रहा था। पुलिस ने 3 महिलाओं सहित 6 लोगों को गिरफ्तार किया है। इसके अलावा, हरियाणा के दो डॉक्टर और दलाल भी पकड़े गए हैं, जिनके तार हरियाणा तक जुड़े हुए हैं। यूपी के बागपत और हरियाणा की पीसीपीएनडीटी संयुक्त टीम ने इस मामले में छापा मारा है। पुलिस ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की जांच की जा रही है।

Author: Taja Report
Post Views: 155