मुजफ्फरनगर । अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व श्री गजेंद्र कुमार की अध्यक्षता में आज उद्योग बंधु की बैठक फेडरेशन ऑफ मुजफ्फरनगर कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के सभागार में आयोजित हुई।
बैठक में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व को उपायुक्त उद्योग ने पूर्व में हुई बैठक में दिए गए निर्देशों के क्रम में विभागों द्वारा की गई कार्रवाइयों से अवगत कराया। बैठक में उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व द्वारा ग्राउंडवाटर हेतु सीएसआर से काम करवाने हेतु निर्देश प्रदूषण विभाग को दिए। वहलना चौक से जैन मंदिर तक जाने वाली सड़क का प्रस्ताव एमडीए द्वारा कार्य योजना में शामिल कर लिया गया है। अधिशासी अधिकारी नगर पालिका को निर्देश दिए गए कि उक्त सड़क से संबंधित नाला बनवाए तथा अरिहंत लेन का निर्माण करने हेतु कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए।
उद्यमियों ने अपर जिला अधिकारी वित्त राजस्व को समस्याओं से अवगत कराया जिस पर उन्होंने सभी संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए उद्यमियों की समस्याओं का निस्तारण अवश्य किया जाए, इसमें किसी प्रकार की शिथिलता ना बरती जाए, उन्होंने निर्देश दिए जो प्रकरण विभाग स्तर पर निस्तारण हो सके,उस प्रकरण का शीघ्र निस्तारण किया जाए। उन्होंने निर्देश दिए कि यदि कोई प्रकरण शासन स्तर से पर लंबित है, उसकी पैरवी करते हुए उसे प्रकरण को शीघ्र निस्तारण कराएं। उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि उद्यमियों की समस्याओं से संबंधित कोई भी प्रकरण लंबित न रखा जाए, उस पर ध्यान देते हुए उसका निस्तारण किया जाए।
सहायक श्रमायुक्त युक्त ने उद्यमियों अवगत कराया उद्योगों में कार्यरत श्रमिकों का पोर्टल पर पंजीयन अवश्य कराएं, जिससे उन श्रमिकों को सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं का लाभ मिल सके। सहायक श्रमायुक्त युक्त को निर्देशित किया गया कि संपूर्ण समाधान दिवस में श्रमिकों का पोर्टल पर पंजीयन कराए जाने एवं विभाग में सरकार द्वारा श्रमिकों के हितकारी विभिन्न योजनाओं की जानकार उपलब्ध कराई जाए।
बैठक में उपायुक्त उद्योग जैस्मिन, सभी संबंधित अधिकारी गण एवं उद्यमी उपस्थित रहे।
