मुजफ्फरनगर । ठंड और कोहरे का प्रकोप के चलते मुजफ्फरनगर के कक्षा आठवीं तक के बच्चों के लिए स्कूल खोलने का समय बदला गया है। डीएम उमेश मिश्रा के निर्देश पर बीएसए संदीप कुमार ने बुधवार शाम आदेश जारी किया, जिसमें अवगत कराया है कि मुजफ्फरनगर में संचालित सभी बोर्ड के विद्यालय गुरुवार से अग्रिम आदेशों तक सुबह 10 बजे खुलेंगे और दोपहर तीन बजे तक संचालित होंगे। यह टाइमिंग केवल आठवीं कक्षा तक के स्कूलों के लिए की गई है। हालांकि अधिकतर विद्यालय आठ बजे के बाद ही खुल रहे थे।
मुजफ्फरनगर सहित अन्य जगह ठंड और कोहरे का प्रकोप बढ़ रहा है। इसके चलते मुजफ्फरनगर के स्कूलों में समय बदला गया है। डीएम उमेश मिश्रा के निर्देश पर बीएसए संदीप कुमार ने बुधवार शाम आदेश जारी किया, जिसमें अवगत कराया है कि मुजफ्फरनगर में संचालित सभी बोर्ड के विद्यालय गुरुवार से अग्रिम आदेशों तक सुबह 10 बजे खुलेंगे और दोपहर तीन बजे तक संचालित होंगे। यह टाइमिंग केवल आठवीं तक के स्कूलों के लिए की गई है।
