मुज़फ्फ़रनगर । स्पिक मैके द्वारा डी ए वी कॉलेज में पंडित पार्थो सारोथी ने सरोद वादन से सभागार में उपस्थित श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया । यह कार्यक्रम हाल ही में दिवंगत हुए विश्वविख्यात तबला नवाज़ उस्ताद ज़ाकिर हुसैन को समर्पित किया गया । उनके लिए मौन रखकर प्रार्थना की गई ।
सोसायटी फॉर द प्रमोशन ऑफ इंडियन क्लासिकल म्यूजिक एंड कल्चर अमंगस्ट यूथ ( स्पिक मैके ) के तत्वावधान में आयोजित सरोद वादन के कार्यक्रम में विख्यात सरोदवादक भारतरत्न पंडित रवि शंकर जी के शिष्य पंडित पार्थो सारोथी का कार्यक्रम हुआ । कार्यक्रम से पूर्व विश्वविख्यात तबला वादक ग्रैमी अवॉर्ड व पद्मभूषण से सम्मानित उस्ताद ज़ाकिर हुसैन के दिवंगत होने पर कलाकारों व सभागार में उपस्थित श्रोताओं ने दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्मा की शांति हेतु प्रार्थना की ।
पंडित पार्थो सारोथी ने कार्यक्रम का शुभारंभ प्रातःकालीन *राग अहीर भैरव* से किया । *आलाप* से राग की आत्मा को उकेरते हुए उन्होंने इसी राग में बेहद सुंदर *जोड़* प्रस्तुत किया । तदोपरांत तीन ताल में निबद्ध एक मनमोहक *गत* प्रस्तुत की तो पूरा हॉल तालियों से गूंज उठा । कार्यक्रम का समापन दादरा ताल में निबद्ध *राग मुखारी* से करते हुए उन्होंने श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया । कोलकाता से उनके साथ पधारे आशीष पाल ने तबले पर बखूबी संगत प्रदान की ।
कार्यक्रम का शुभारंभ डॉ एमके बंसल सचिव महाविद्यालय प्रबंधन समिति, पंडित श्री पार्थो सारोथी, श्री आशीष पॉल , प्रोफेसर गरिमा जैन, प्रोफेसर राधा मोहन तिवारी, प्रो सुनीता शर्मा, डॉ स्मृति गोयल द्वारा मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर किया गया। दोनों कलाकारों का प्रो मृदुला मित्तल एवं प्रो विपिन जैन द्वारा पुष्प गुच्छ भेंट करके स्वागत किया गया। डॉ एम के बंसल द्वारा दोनों कलाकारों एवं सभी अतिथियों का स्वागत किया गया।
कार्यक्रम के दौरान , प्रो मृदुला मित्तल, प्रो देवेश त्यागी, प्रो संध्या जैन, प्रो विपिन जैन,प्रो संजीव त्यागी, प्रो वेदपाल, डॉ कुलदीप, डॉ रचना त्यागी, डॉ राहुल शर्मा, आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम के अंत मे महाविद्यालय की प्राचार्य प्रोफेसर गरिमा जैन के द्वारा अतिथि कलाकारों एवं सभी आगंतुको का धन्यवाद ज्ञापित किया गया।
