मुजफ्फरनगर । खतौली थाना क्षेत्र में अनियंत्रित एक टूरिस्ट छोटी बस खेत में पलटी, हादसे में दर्जनों बस में मौजूद व्यक्ति भी गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। बताया जा रहा है कि बस पानीपत से शुक्रताल श्रद्धालुओं को लेकर जा रही थी। जैसे ही खतौली के फैलावदा का रोड पर पहुंची छोटी टूरिस्ट बस अनियंत्रित हो गई और खेत में पलट गई, इसमें 25 लोग सवार थे उनमें से 14 लोगों को चोटें आई है पुलिस ने घायलों अस्पताल भेज दिया है,

Author: Taja Report
Post Views: 83