मुजफ्फरनगर । नगर पालिका में आउट सोर्सिंग पर रखे गए 369 सफाई कर्मचारियों के सत्यापन को लेकर बवाल हो गया। सफाई कर्मचारी संघ के कुछ पूर्व पदाधिकारियों ने जीआईसी मैदान में पहुंच कर जमकर विरोध करते हुए हंगामा किया। उन्होंने सत्यापन की प्रक्रिया को बंद कराने का प्रयास किया। उधर सूचना मिलने पर ईओ डा. प्रज्ञा सिंह पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंची। पुलिस को देखकर उक्त लोग फरार हो गए। शहर की सफाई व्यवस्था को दुरूस्त बनाने के लिए नगर पालिका ने दिल्ली की अलर्ट सिक्योरिटीज कम्पनी के साथ अनुबंध करते हुए 369 सफाई कर्मचारियों को आउट सोर्सिंग पर रखा है। उक्त कर्मचारियों को वार्डों में विभाजित किया गया है। रविवार को सभी आउट सोर्सिंग सफाई कर्मचारियों को सत्यापन के लिए ईओ ने जीआईसी मैदान में बुलाया। नगर स्वास्थ्य अधिकारी डा. अतुल कुमार के द्वारा सत्यापन की प्रक्रिया को शुरू किया गया। इस बीच सफाई कर्मचारी संघ के पूर्व पदाधिकारी वहां पर पहुंच गए। उन्होंने इस प्रक्रिया को विरोध करते हुए हंगामा किया। नगर स्वास्थ्य अधिकारी ने इसकी सूचना ईओ को दी। ईओ पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंची।
