संभल। बिजली चोरी के खिलाफ अभियान में अधिकारी यह देखकर भौचक्के रह गये जब देखा कि एक मस्जिद से चोरी कर तीन दर्जन से अधिक घरों में बिजली सप्लाई की जा रही थी। दूसरी मस्जिद में 59 पंखे, फ्रिज, कूलर, और अन्य उपकरण चोरी की बिजली से चलाए जा रहे थे।
दीपा सराय मोहल्ले में डीएम, एसपी और बिजली विभाग की टीम ने आज सुबह छापेमारी की। सांसद जियाउर्रहमान बर्क के घर के पास स्थित इस मोहल्ले में लंबे समय से बिजली चोरी की शिकायतें थीं। जांच में मस्जिद के अंदर से बिजली चोरी कर तारों के जरिए घरों तक सप्लाई होती मिली। लोग हीटर, रॉड और पानी गर्म करने के उपकरण आराम से चला रहे थे। प्रशासन बिजली चोरी करने वालों पर कड़ा जुर्माना लगाएगा।

Author: Taja Report
Post Views: 373