गाज़ियाबाद। थाना साहिबाबाद पुलिस ने मुजफ्फरनगर निवासी एक शातिर को गिरफ्तार किया हैं। आरोपी नाम और पहचान बदलकर फर्जी दस्तावेज तैयार कर करोड़ों की जमीन पर कब्जा करता था। गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान राजकुमार गर्ग पुत्र स्व. सूरजमल गर्ग के रूप में हुई हैं, जो वर्तमान में मेरठ के माधवपुरम में किराए के मकान में रह रहा था।
पुलिस ने बताया कि 19 सितंबर 2024 को थाना साहिबाबाद में दर्ज एक शिकायत में आरोप लगाया गया था कि राजकुमार गर्ग और उसके गिरोह ने ग्राम अर्थला में खसरा नंबर- 1162, 1218, 1217/2, 1255/1, 1275, 1274 3 1271 की भूमि के फर्जी दस्तावेज तैयार कर कब्जा कर लिया। इसे लेकर पुलिस ने गैंगस्टर अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की। इसी कड़ी में पुलिस टीम ने अभियुक्त राजकुमार गर्ग को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में सामने आया कि राजकुमार गर्ग मूल रूप से मुजफ्फरनगर के अबूपुरा मोहल्ले का निवासी हैं। करीब 18 साल पहले वह गाज़ियाबाद आया और प्रॉपर्टी डीलिंग का काम करने लगा। वर्ष 2017-18 में उसने अर्थला मेट्रो स्टेशन के पास खाली पड़ी जमीन पर कब्जा करने की साजिश रची। राजकुमार गर्ग ने अपने आधार कार्ड और वोटर कार्ड में नाम बदलकर खुद को राजकुमार अग्रवाल और पिता का नाम गोपालदास अग्रवाल दर्ज कराया। उसने खसरा नंबरों के फर्जी पार्टनरशिप डीड, मुख्तारनामा और एग्रीमेंट तैयार किए। वह फर्जी दस्तावेजों के आधार पर ग्राहकों को जमीन बेचने का झांसा देकर टोकन मनी वसूलता था और फिर गायब हो जाता था।
