दिल्ली।भारत के डी गुकेश ने शतरंज की दुनिया में इतिहास रच दिया है। 18 साल के गुकेश शतरंज के नए विश्व चैंपियन बन गए हैं।उन्होंने फीडे वर्ल्ड चेस चैंपियनशिप के फाइनल में गत चैंपियन डिंग लिरेन को हराकर अपनी बादशाहत साबित की। भारतीय ग्रैंडमास्टर ने चीन के डिंग लिरेन को 14वीं बाजी में हराकर खिताब अपने नाम किया। गुकेश ने यह जीत काले मोहरों से खेलते हुए दर्ज की। गुकेश ने यह चैंपियनशिप 7.5-6.5 से अपने नाम की। उन्हें इस जीत से 2.5 मिलियन डॉलर (21.21 करोड़ रुपए) इनामी राशि मिली।

Author: Taja Report
Post Views: 71