Taja Report

Advertisements
Advertisements

डॉक्टर मंदाक्रांता रॉय भरतनाट्यम की अद्भुत छटा बिखेरी


मुज़फ्फ़रनगर । स्पिक मैके कार्यशाला – प्रदर्शन श्रृंखला के चौथे दिन जैन कन्या इंटर कॉलेज व नगरपालिका कन्या इंटर कॉलेज ने नृत्यांगना डॉक्टर मंदाक्रांता रॉय भरतनाट्यम की अद्भुत छटा बिखेरी । नगर पालिका कन्या इंटर कॉलेज में मुजफ्फरनगर नगरपालिका की अध्यक्षा श्रीमती मीनाक्षी स्वरूप ने स्पिक मैके के प्रयासों की भरपूर प्रशंसा करते हुए इस सांस्कृतिक आंदोलन से जुड़ने का आह्वान किया ।

सोसायटी फॉर द प्रमोशन ऑफ इंडियन क्लासिकल म्यूजिक एंड कल्चर अमंगस्ट यूथ (स्पिक मैके) द्वारा आयोजित भरतनाट्यम की कार्यशाला – प्रदर्शन श्रृंखला के चौथे
दिन मंदाक्रांता रॉय ने प्रथम प्रस्तुति के तौर पर नत्ता कुरिंजी रागम पर आधारित पद्मभूषण प्रोफेसर सी वी चंद्रशेखर की नृत्य रचना में अलारीपु की प्रस्तुति से भक्ति का वातावरण रचा ।
प्रसिद्द भक्ति कवि जयदेव की अष्टपदी की प्रस्तुति देख सभी दर्शक मंत्रमुग्ध हो गए । इसमें रूठकर चले गए कृष्ण के विरह में राधा की मनःस्थिति को बेहद मनोहारी ढंग से पेश किया गया । मंदाक्रांता के गुरु सी वी चंद्रशेखर की राग यमन व आदि तालम पर निबद्ध प्रस्तुति अत्यधिक मनमोहक बन पड़ी । कार्यक्रम का समापन हमीर कल्याणी पर आधारित सुंदर तिल्लाना से किया तो पूरा हाल तालियों से गूंज उठा । नित्य की भांति उन्होंने बच्चों से भरतनाट्यम की शास्त्रीय क्रियाओं का अभ्यास भी कराया ।

कार्यक्रम में नगरपालिका की अध्यक्षा मीनाक्षी स्वरूप ने डॉ मंदाक्रांता रॉय को पुष्पगुच्छ व उपहार देकर सम्मानित किया । इस अवसर पर नगरपालिका के भूतपूर्व अध्यक्ष पंकज अग्रवाल की धर्मपत्नी श्रीमती आरती अग्रवाल, द एस डी पब्लिक की सचिव श्रीमती सपना कुमार, रेनू अग्रवाल,सभासद श्रीमती कुसुम लता तथा प्रधानाचार्यगण विजय शर्मा, सुनील कुमार शर्मा आदि विशेष रूप से उपस्थित रहे । प्रधानाचार्या सुमित्रा सिंह ने कलाकार व सभी आगंतुकों का आभार व्यक्त किया ।

जैन इंटर कॉलेज की प्रधानाचार्या श्रीमती सारिका जैन ने कलाकार का पुष्पगुच्छ व उपहार देकर स्वागत किया । डॉ प्रवीण कुमार व डॉ मंजू प्रवीण विशेष रूप से उपस्थित रहे । स्पिक मैके की इस श्रृंखला के आयोजन में मृदुला मित्तल,भावना सिंघल,नीति मित्तल, राहुल सेन, श्रीमती मीनू गोयल, विशु, तीर्थ का विशेष योगदान रहा ।

Taja Report
Author: Taja Report

Advertisements

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *