मुजफ्फरनगर । मुजफ्फरनगर पुलिस लॉन्च ‘ऑपरेशन पहचान’ करने जा रही है। इसके लिए 4600 शातिर अपराधियों का काला चिट्ठा तैयार है। सिंगल क्लिक में अपराधियों का पूरा इतिहास सामने आ जाएगा।
मुज़फ़्फ़रनगर पुलिस ने जिले समेत गैर जनपद के 4600 अपराधियों की कुंडली तैयार की है। इनमें पिछले 10 साल से सक्रिय शातिर बदमाशों का काला चिट्ठा भी शामिल है। यह पहल अपराधियों पर कड़ी निगरानी रखने और उनकी गतिविधियों पर नियंत्रण पाने के उद्देश्य से की गई है। पुलिस ‘ऑपरेशन पहचान’ के नाम से एक मोबाइल एप तैयार कर रही है, जो अपराधियों की जानकारी एक क्लिक पर उपलब्ध कराएगा। इस एप में अपराधी और उसके परिवार की पूरी कुंडली, फोटो समेत पूरा डेटा शामिल होगा। युद्ध स्तर पर पुलिस लगातार अपराधियों का सत्यापन कर रही है। इस सत्यापन प्रक्रिया से यह सुनिश्चित होगा कि हर एक अपराधी का डेटा अपडेट रहे और किसी भी नई गतिविधि की सूचना तुरंत मिल सके।
