नई दिल्ली। मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली, यूपी से लेकर पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, बिहार, झारखंड सहित कई और राज्यों में मौसम बदलने वाला है. यहां अब ठंड के साथ-साथ कोहरा भी लोगों की परेशानी बढ़ाएगा.पहाड़ी इलाकों से आने वाली ठंडी हवाओं के चलते राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के तापमान में गिरावट देखने को मिल रही है. मौसम विभाग ने यहा शीत लहर को लेकर दो दिनों का अलर्ट जारी किया है.मौसम केंद्र सफदरजंग में न्यूनतम तापमान 4.9 डिग्री सेल्सियस और पालम में न्यूनतम तापमान 6.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. अब वो समय आ गया है जब दिल्ली कड़ाके की ठंड के चपेट में आएगी.मौसम विभाग ने दिल्ली 12 और 13 दिसंबर को दिल्ली के कई इलाकों में शीत लहर पड़ने की भविष्यवाणी है, जिसे लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है. वहीं सुबह-शाम के समय कोहरे छाए रहने की भी संभावना है.पश्चिमी विक्षोभ के कारण बिहार-झारखंड में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. कई जिलों में हुई हल्की बारिश के कारण ठिठुरन बढ़ गई है. पटना, भोजपुर, अरवल समेत कई राज्यों में घना कोहरा छाने की संभावना जताई गई है.पहाड़ी राज्यों में जारी बर्फबारी के कारण उत्तर प्रदेश में भी ठंड और कोहरा का प्रकोप जारी है. उत्तर प्रदेश के मेरठ, मुजफ्फरनगर, सहारनपुर, मुरादाबाद, बरेली समेत कई जिलों में शीतलहर का अलर्ट जारी किया गया है.पंजाब में भी ठंड काफी बढ़ गई है. चंडीगढ़ मौसम विभाग ने राज्य के 11 जिलों में शीतलहर का येलो अलर्ट जारी किया है. राजस्थान के हिल स्टेशन माउंट आबू में पारा 0° पर पहुंच गया है.जयपुर, जोधपुर, अजमेर, कोटा और बीकानेर संभाग के जिलों में कोल्ड वेव का सबसे ज्यादा असर रहा. 12 दिसंबर तक केरल और कर्नाटक में भी भारी बारिश की चेतावनी दी गई है.
