मुजफ्फरनगर। श्रीराम ग्रुप ऑफ कॉलेजेज, मुजफ्फरनगर के कम्प्यूटर साइंस एण्ड इंजीनियरिंग विभाग में डिजिटल मार्केटिंग एण्ड ए0आई0 शीर्षक पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया।
इस कार्यशाला के मुख्य वक्ता निम्बल सोशल 360 डिजिटल मार्केटिंग के फाउण्डर एण्ड सी0ई0ओ0 अमिताभ शर्मा रहे। मुख्य वक्ता श्री अमिताभ शर्मा ने अपने सेशन में बताया कि डिजिटल मार्केटिंग एक ऐसा प्रभावशाली माध्यम है जिसके जरिये कम्पनियां और व्यवसाय अपने उत्पादों और सेवाओं का प्रचार प्रसार इंटरनेट के जरिये करते हैं। इसके अंतर्गत सोशल मीडिया, सर्च इंजन, ईमेल व मोबाइल एप्स जैसे प्लेटफॉर्म का उपयोग किया जाता है। डिजिटल मार्केटिंग ने व्यवसायों को न सिर्फ अपने उपभोक्ताओं तक जल्दी पहुंचने में मदद की है बल्कि एक व्यापक दर्शक वर्ग के साथ व्यक्तिगत तरीके से संवाद स्थापित करने का अवसर भी प्रदान किया है। आज के समय में आर्टिफीशियल इंटेलीजेंस में डिजिटल मार्केटिंग के क्षेत्र में क्रांति ल दी है। ऐ0आई0 आधारित टूल्स डिजिटल मार्केटिंग को और भी प्रभावशाली बना रहे हैं जैसे-कैन्वा, चैट जीपीटी, ब्लैक बॉक्स आदि टूल्स मार्केट में उपलब्ध हैं।
इस अवसर पर संस्था के संस्थापक चैयरमैन श्रीराम ग्रुप ऑफ कॉलेजेज, मुजफ्फरनगर डा0 एस0सी0 कुलश्रेष्ठ ने कहा कि इस प्रकार की कार्यशालाओं के माध्यम से छात्रों एवं शिक्षकों को प्रदान किया गया औद्योगिक प्रशिक्षण और एक्सपोजर आत्मविश्वास उत्पन्न करेगा और छात्रों को शैक्षणिक से कामकाजी कैरियर बनाने में मदद करेगा एवं श्री राम इंजीनियरिंग कॉलेज के कम्प्यूटर सांइस एण्ड इंजीनियरिंग विभाग द्वारा आयोजित कार्यशाला की प्रशंसा करते हुए कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रमों के माध्यम से छात्रों का तकनीकी ज्ञान विकसित होता है तथा उनके आत्मविश्वास मे भी वृद्धि होती है एवं उन्होने बताया कि विद्यार्थियांे को आजकल के आई0टी0 आधारित युग में निरन्तर अपडेटेड रहने की आवश्यकता है और इसमें इन्टर्नशिप की अहम भूमिका है।
इस अवसर पर श्री राम ग्रुप ऑफ कोलेजेज के निदेशक डॉ0 एस0एन0 चौहान ने कहा कि विशेषज्ञ द्वारा दी गई जानकारी छात्रों के लिए अत्यन्त महत्वपूर्ण है इसका अनुसरण करके छात्र आने वाले समय में उपरोक्त प्रतियोगिताओं में बेहतर भविष्य तलाश सकते हैं।
इस कार्यक्रम में कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग के विभागाध्यक्ष श्री आशीष चौहान ने सभी शिक्षको की सराहना की एवं बधाई दी एवं कई उदाहरणों के माध्यम से सभी विद्यार्थियों को सफलता की कुंजी के विषय में बताया। उन्होंने बताया कि आज के औद्योगिकरण के युग में पुस्तकीय शिक्षा के साथ-साथ व्यवहारिक ज्ञान का भी होना आवश्यक है।
इस अवसर पर कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग विभाग की प्रोफेसर इं0 शुभी वर्मा ने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रमों से श्रीराम इंजीनियरिंग कॉलेज के छात्रों के मन में अपने भविष्य के प्रति जागरूकता उत्पन्न होगी एवं व्यवहारिक ज्ञान में निश्चत रूप से वृद्धि होगी। उन्होंने बताया कि शिक्षा के साथ-साथ हमारे संस्थान में समय-समय पर विद्यार्थियों के भविष्य के लिये ऐसी कार्यशाला का आयोजन किया जाता रहेगा जिससे विद्यार्थी आगे चलकर मात्र एक डिग्री के अधीन न रहें बल्कि व्यावसायिक रूप से भावी इंजीनियर बनाने की दिशा में अग्रसर हों।
कार्यक्रम को सफल बनाने में श्री राम ग्रुप ऑफ कॉलेज के कम्प्यूटर सांइस के इं0 रूचि राय, श्री व्योम शर्मा, श्री अंकुर कौशिक, इं0 हिमानी चौधरी, इं0 शिखा राठी, इं0 मयूर शर्मा, इं0 नितिशा त्यागी एवं इं0 दिव्यानी आदि सभी प्रवक्तागण इस कार्यशाला में उपस्थित रहे।