Taja Report

Advertisements
Advertisements

नगरपालिका चेयरमैन, एसडीएम व सीओ नई मंडी ने किया तराशा बाय अंकिशा दीपावली मेले का शुभारंभ

मुजफ्फरनगर । पहली बार नगर के उद्योगपतियों की धर्मपत्नियों ने अपने दम पर घर में छुपी हुई प्रतिभाओं को महिला सशक्तिकरण के अंतर्गत सम्मान दिया है। इन उद्यमी महिलाओं अंकिता बिंदल व ईशा अग्रवाल ने सर्कुलर रोड स्थित एक होटल में तराशा बाय अंकिशा दीपावली मेले का आयोजन किया, जिसमें शहर भर की वो महिलाएं जो घरों में रहकर हेंडमेड ड्रेस, ज्वेलरी, किड्स गारमेंट्स,वुमन गारमेंट्स, पर्स, बेकरी आदि सामान बनाने का बड़े स्तर पर कार्य करती हैं , उनको आज एक प्लेटफार्म दिया। साथ ही बाहर की कंपनियों के साथ-साथ 50 स्टाल की एक प्रदर्शनी लगाई गई

जिसमें नगरपालिका चेयरमैन मीनाक्षी स्वरूप, एसडीएम सदर निकिता शर्मा, सीओ नई मंडी रूपाली रॉय ने मुख्यातिथि की भूमिका निभाते हुए फीता काटकर उद्घाटन किया। साथ ही समाजसेविका रीना अग्रवाल, रिंकूस गोयल, बीजेपी नेत्री ममता अग्रवाल, डॉ. वंदना, डॉ. नूतन जैन, रश्मि बिंदल, शालिनी बिंदल, निरूपा बिंदल, अनुराधा सिंहल, संगीता अग्रवाल आदि शहर की सम्भ्रांत महिलाओं ने दीपावली मेले का दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया। यहां तराशा बाय अंकिशा दीपावली मेला में खरीदारी करने के लिए शामली, सहारनपुर, बिजनौर, मेरठ, बागपत, गाजियाबाद तक से महिलाए पहुंची, जहां उन्होंने अंकिता बिंदल व अंकीशा अग्रवाल की इस तरह का एक ऐसा प्लेटफार्म जिसमे महिलाओं की हर जरूरत का सामान एक ही जगह पर उपलब्ध कराने पर जमकर प्रशंसा की। दोनों महिलाओं से आशा जताई कि आगे भी इस तरह की प्रदर्शनी जनपद में लगाती रहेंगी, वहीं अंकिता बिंदल और ईशा अग्रवाल ने अपने प्लेटफार्म की पहली सक्सेज होने पर सभी का धन्यवाद अदा किया।

Taja Report
Author: Taja Report

Advertisements

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *