नई दिल्ली। दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के करीबी और स्वाति मालीवाल से मारपीट करने के मामले जमानत पर चल रहे बिभव कुमार को पंजाब सीएम का सलाहकार नियुक्त किया गया। सीएम कार्यालय में बिभव कुमार जल्द ही ज्वाइन करेंगे। बिहार के निवासी वीडियोग्राफर विभव केजरीवाल के सचिव रहे हैं। महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाती मालीवाल की ओर से दर्ज कराई गई एफआईआर में कहा गया था कि अरविंद केजरीवाल के सहयोगी बिभव कुमार ने स्वाति मालीवाल को कई बार लात और करीब सात-आठ थप्पड़ मारे। इसके बाद बिभव कुमार को जेल भी जाना पड़ा था। फिलहाल वह जमानत पर हैं। मामले की सुनवाई अब भी कोर्ट में चल रही है।

Author: Taja Report
Post Views: 133