मुजफ्फरनगर । भाजपा जिलाध्यक्ष सुधीर सैनी ने प्रदेश व क्षेत्रीय भाजपा की संस्तुति पर गन्ना समिति चुनाव 2024 (मुजफ्फरनगर) अध्यक्ष पद के निम्नलिखित प्रत्याशियो के नाम घोषित किए,रोहाना से अनिल त्यागी की घोषणा,बिरालसी से मोनी ठाकुर को भाजपा प्रत्याशी घोषित किया गया है।
वही जिला पंचायत के चुनाव में जिस शंकर सिंह को भाजपा ने सत्ता के नशे में जबरदस्ती मंत्री की सिफारिश पर हरवाया था उसे सदस्य बनाकर उसकी पत्नी का नाम तितावी गन्ना समिति के अध्यक्ष पद के लिए घोषित किया है। ज्ञात रहे कि गत दिवस भोला सिंह की पत्नी ने निर्दलीय जीत हासिल की थी।

Author: Taja Report
Post Views: 918