मुजफ्फरनगर । 14 वर्ष की बालिका के साथ बलात्कार के आरोपी नदीम को उम्रकैद व एक लाख रुपये जुर्माना लगाया गया है।
गत 10 दिसम्बर 2023 को थाना नई मंडी इलाके मे 14 वर्ष की बालिका को रात्री मे घर से बहला-फुसलाकर पास के ईंटों के भट्ट पर ले गया और नशीला पदार्थ खिला कर बलात्कार किए जाने के मामले मे आरोपी नदीम को उम्रकैद व एक लाख रुपये का जुर्माना किया गया है। जुर्माने की कुल एक लाख रुपये पीड़िता को दी जाए। मामले की सुनवाई विशेष अदालत पॉस्को एक की पीठासीन अधिकारी मंजुला भालोटिया की कोर्ट मे हुई अभियोजन पक्ष की ओर से शासकीय अधिवक्ता प्रदीप बालियान व दिनेश कुमार शर्मा ने पैरवी की।
अभियोजन की कहानी के अनुसार गत 10 दिसम्बर 2022 को थाना नई मंडी इलाके में घर से रात्री मे 14 साल की पीड़िता को बहला-फुसलाकर पास के जंगल मे नशीला परार्थ खिलाकर बलात्कार किया। शोर मचाने पर मारपीट की अगले दिन पीड़िता घर पहुंची और घटना बताई। एम रहमान
