बिजनौर। कुट्टू का आटा खाने से 150 से अधिक लोग बीमार हो गए। बीमार लोगो में महिलाये व बच्चे भी शामिल हैं। बिजनौर के चांदपुर में अस्पतालों में लगी मरीज़ों की भीड़ लग गई। गम्भीर हालत के मरीज़ों को बिजनौर ज़िला अस्पताल रेफर किया गया। जिलाधिकारी स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ मौके पर पहुंची। नवरात्रि के व्रत के चलते लोगो ने कुट्टु के आटे की पकौड़ी आदि का सेवन किया था।
बिजनौर के चांदपुर में देर शाम हड़कंप मच गया, एक के बाद एक पेट मे दर्द और चक्कर की शिकायत लेकर अस्पतालों में पहुंचने लगे, रात होते होते शहर के सभी अस्पताल मरीज़ों से भर गये, मामले की खबर जब बिजनौर में स्वास्थ्य विभाग को लगी तो उनमें हड़कंप मच गया और सभी लोग चांदपुर की तरफ दौड़े, पता चला कि आज नवरात्रि के मौके पर लोगो ने व्रत रखें थे, ऐसे में खाने में सभी ने कुट्टु के आटे का इस्तेमाल किया, किसी ने रोटी तो किसी ने पकौड़ी बनाकर खाई, लेकिन खाना खाने के कुछ देर बाद ही लोगो की तबियत बिगड़नी शुरू हो गई, परिजन सभी को अस्पतालों की तरफ दौड़े, मरीज़ों में बड़ी संख्या औरतो और बच्चों की भी है। जिलाधिकारी बिजनौर ने भी मौके पर पहुंचकर मरीज़ों का हाल जाना।
