अमेठी । क्या एससी एसटी एक्ट में मामला दर्ज कराना पूरे परिवार के लिए काल बन गया? पति पत्नी और दो बच्चों की हत्या से खौफ और आक्रोश है।
जिले के शिवरतनगंज थाना क्षेत्र के अहोरवा भवानी कस्बे के मुख्य चौराहे पर किराये के मकान में दलित परिवार की चार लोगों पर बदमाशों ने देर शाम हमला किया। किराए के मकान में रह रहे इस दलित परिवार पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दो मासूम बच्चियों और उनके माता पिता को गोली मार कर मौत के घाट उतार दिया। फायरिंग की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे लेकिन बदमाश घटना को अंजाम देकर फरार हो चुके थे। घटना की सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी। घटना की सूचना मिलते ही एसपी समेत कई थानों की फोर्स मौके पर पहुंची। पुलिस घर के अंदर जा कर जब देखा तो दो मासूम बच्चियों को गोली लगी थी और आंगन में नल के पास इन बच्चियों के माता पिता को भी गोली लगी थी और नल के पास दोनों गिरे पड़े थे। पुलिस स्थानीय लोगो की मदद से सभी को सिंह पुर अस्पताल भेजा, जहाँ डॉक्टरों ने सभी को मृत घोषित कर दिया। हत्या की यह वारदात जंगल मे आग की तरह फैल गई और विपक्ष ने इस हत्या को मुद्दा बना कर यूपी सरकार को घेरने कोई कोर कसर नहीं छोड़ा।
