नई दिल्ली। दिल्ली में 5600 करोड़ रुपए की ड्रग्स बरामदगी पर अब राजनीति तेज हो गई है। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने आरोप लगाया है कि ड्रग्स की बरामदगी के साथ पकड़ा गया किंगपिन तुषार गोयल कांग्रेस पार्टी से जुड़ा हुआ है।
भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता और राज्यसभा सांसद सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि तुषार गोयल दिल्ली यूथ कांग्रेस के आरटीआई सेल का प्रमुख है। उन्होंने इसके साथ ही राहुल गांधी पर भी तंज कसा और कहा कि ‘मोहब्बत की दुकान’ में अब नशे का सामान भी मिलने लगा है। वहीं, कांग्रेस ने कहा है कि तुषार गोयल को पहले ही पार्टी से निकाला जा चुका है।

Author: Taja Report
Post Views: 410